मूल्यांकन से अधिक राशि आहारित करने पर सचिव से वसूली किए जाने के आदेश
सिवनी। गोंडवाना समय।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिलापंचायत श्री पार्थ जैसवाल द्वारा ग्राम पंचायत सारसडोल के तात्कालिन सचिव भगवत प्रसाद चन्द्रवंशी से शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम चरगांव के भवन निर्माण कार्य में मूल्याकंन से अधिक आहारित की गई 2 लाख 47 हजार 482 रुपए की वसूली किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशानुसार अनावेदक को 7 दिवस से भीतर राशि जमा करने के आदेश दिए गए हैं, अन्यथा की स्थिति में भू-राजस्व वसूल करने हेतु आरआरसी जारी की जाएगी।