श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति उगली के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं उगली क्षेत्र के नशाखोर
मंदिर के सामने कॉन्प्लेक्स में शराब के बोतलों का ढेर
उगली। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले के जनपद पंचायत केवलारी के पुलिस थाना उगली के अंतर्गत बाजार चौक उगली में बने कॉन्प्लेक्स के ऊपर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के सामने नशाखोर बगैर परेशानी के शराब का नशा कर रहे हैं।
नशाखोरो को स्थानीय प्रशासन का कोई खौफ नहीं है तभी तो नशाखोर सरेआम उगली थाना से महज 700 मीटर की दूरी पर ही खुलेआम शराब का सेवन कर रहे है।
इसके साथ ही श्री संकट मोचन श्री हनुमान मंदिर समिति के आदेशों का भी उल्लंघन कर रहे हैं। वही उगली क्षेत्र के जागरूक नागरिकों ने स्थानीय प्रशासन व संबंधित विभाग के अधिकारियों से कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
शाम 6 के बाद लगता है नशाखोरो का जमावड़ा
हम आपको बता दें कि शराब की सैकड़ों खाली बोतल खुद ये खुलासा कर रही है कि नशाखोर लोग दिन में तो शराब का सेवन करते ही हैं लेकिन शाम 6 बजे से रात्रि के 11 से 12 बजे तक बस स्टैंड उगली में बने कांपलेक्स के ऊपर नशाखोरो का जमावड़ा लगता है। स्थानीय प्रशासन यदि चाहे तो नशाखोरों को पकड़ कर इन पर कार्रवाई कर सकती है। सूत्र तो यह भी बताते हैं कि स्थानीय प्रशासन इस बात को भी भली भांति जानता है लेकिन वे भी कार्रवाई करने से परहेज करते हैं आखिर क्यों ? ये तो वे ही जाने।