मेघनाथ (खड़ेराय) गोंगो एवं वीर झूलने की वर्षाें पुरानी प्रसिद्ध परंपरा हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई
गोंड समाज महासभा ने किया मेघनाथ गोंगो एवं मेला का आयोजन
ईश्वर शाह गोंड, संवाददाता
पांजरा/केवलारी। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले के विकास खंड केवलारी अंतर्गत ग्राम पांजरा में गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी ढुटेरा पांजरा के तत्वावधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी दिनेश शाह मर्सकोले गोंडी भूमका द्वारा मेघनाथ गोंगो एवं मेला का आयोजन किया गया। विश्व का सबसे ऊंचा (45 फीट) तीन लकड़ियां से बना खड़ेराय बाबा मेघनाथ का प्रतीक है।
मन्नतें पूरी होने पर गणवीर के रूप में आकर गणवीर बनकर झूलते हैं
मेघनाथ गोंगो दुधिया ग्राम के तिरु देवी सिंह उइके, पुदगु उइके, सहित उइके परिवार के लोगों द्वारा पुरखों से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए, मेघनाथ (खड़ेराय)गोंगो एवं वीर झुलने का कार्य करते आ रहे हैं, इस अवसर पर मेघनाथ गोंगो गोंड समाज के नहीं सर्वसमाज के मातृशक्ति, पितृशक्ति, युवा पूजा अर्चना करते हैं, साथ ही क्षेत्रीय सगाजन अपनी विभिन्न समस्याओं से मुक्ति पाने यहां आकर मन्नतें मांगते हैं और मन्नतें पूरी होने पर गणवीर के रूप में आकर गणवीर बनकर झूलते हैं और मन्नत (श्रृद्धा) अनुसार प्रसाद, मुर्गा- मुर्गी भेंट अर्पित करते हैं, किया गया। इस वर्ष ग्राम मल्हनवाड़ा (धनौरा), ग्राम ढुटेरा पांजरा, ग्राम दुधिया से तीन गणवीर झूले, और विशाल मेला का आयोजन भी किया गया।
गोंड समाज महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष सहित पदाधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष तिरु बी एस परतेती, सिवनी जिला उपाध्यक्ष तिरु ओंमकार सिंह तिलगाम,ढुटेरा पांजरा सर्किल कमेटी अध्यक्ष तिरु कमल सिंह परते, कार्यवाहक अध्यक्ष संजू अरेवा, संरक्षक तिरु हेमराज धुर्वे, उपाध्यक्ष तिरु महेंद्र कुमरे, सदस्य रामशंकर उइके,केवलारी ब्लाक कमेटी मीडिया प्रभारी ईश्वर शाह गोंड, युवा प्रकोष्ठ ब्लाक कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश शाह मर्सकोले ब्लाक प्रवक्ता युवा नीलेश परते, सर्किल अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सुरेंद्र परते,बिसक लाल उइके ग्राम अध्यक्ष अर्जुनझिर, संदीप परते अध्यक्ष खापा,रेखन उइके खापा, राजकुमार उलकरे ग्राम अध्यक्ष दुधिया, पूर्व मंडी अध्यक्ष तिरु पीतम सिंह उइके,बुध्दे सिंह भलावी,ग्रामू भलावी कुम्हड़ा,तिरु जगदीश प्रसाद इनवाती अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ सर्किल कमेटी उगली,तिरु रामचरन नवेर्ती संरक्षक ग्राम कमेटी सिंदरादेही,के एस तेकाम पलारी,ंसहित हजारों सर्वसमाज के मातृशक्ति पितृशक्ति युवा शक्ति उपस्थित रहे।