श्रीमती ज्योति राजेन्द्र मेहरा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली इंडिया के द्वारा सामाजिक कार्यों में श्रीमती ज्योति राजेन्द्र मेहरा द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुये राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक श्री पी एल पुनिया की सहमति से व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बंशीलाल गेहलोत की अनुशंसाा पर श्रीमती ज्योति राजेन्द्र मेहरा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला के पद पर मनोनीत किया गया है। इसके साथ ही उनसे यह भी उपेक्षा जताई गई है कि संगठन के उद्देश्यों के प्रति कर्तव्यनिष्ठा के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगी। इस संबंध में नियुक्ति पत्र अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के नई दिल्ली इंडिया के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी श्री महेन्द्र सिंह सेवानिवृत्त आईएएस के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।
6 वर्षों तक राष्ट्रीय मेहरा समाज महासंघ की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में संभाला दायित्व
हम आपको बता दे कि लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश में पदस्थ राष्ट्रीय मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर के मेहरा जी की पत्नि श्रीमती ज्योति मेहरा जो कि पूर्व में लगभग 6 वर्षों तक राष्ट्रीय मेहरा समाज महासंघ की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अपना दायित्व जिम्मेदारी पूर्वक निभा चुकी है। वहीं समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी है। इनके सौम्य व्यक्तिव, मिलन सार व्यवहार एवं कर्मठता से संगठन को विशेष मजबूती मिलेगी। श्रीमती ज्योति राजेन्द्र मेहरा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर उन्हें हार्दिक बधाई शुभकामनायें प्रेषित की गई है।