Type Here to Get Search Results !

एमएलबी स्कूल सिवनी में टीएलएम मेले का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन

एमएलबी स्कूल सिवनी में टीएलएम मेले का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन 


सिवनी। गोंडवाना समय।

राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश एवं जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार शुक्रवार 11 मार्च 2022 को जनपद शिक्षा केंद्र सिवनी में विकासखंड स्तरीय टीएलएम मेले का आयोजन एमएलबी हायर सेकेंडरी स्कूल सिवनी में किया गया। आयोजित इस टीएलएम कार्यक्रम में पूरे विकासखंड से जन शिक्षा केंद्रबार चयनित तीन विषय हिंदी, विज्ञान, गणित में कुल 126 टीएलएम प्रदर्शनी का प्रदर्शन शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। जिसमें अनेक शिक्षण सामग्री जैसे मानव शरीर संरचना, गैर परंपरागत साधन समझना, पानी का बेहतर उपयोग एवं गणित के अनेकों अनुप्रयोगों को सरल तरीके से समझाने के लिए शिक्षकों ने टीचर लर्निंग मटेरियल तैयार करके लाये।

कलेक्टर ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना

आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदर्शनी को देखने के लिए जिला कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, एसडीएम श्री अंकुर मेश्राम, तहसीलदार श्री पीयूष दुबे, जिला परियोजना समन्वयक श्री जी एस बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रवि सिंह बघेल उपस्थित हुए। जिला कलेक्टर ने शिक्षकों द्वारा तैयार टीएलएम सामग्री के लिए शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की एवं इन प्रयासों को बच्चों तक पहुंचाने की बात कही। अनुविभागीय अधिकारी श्री अंकुर मेश्राम ने प्रदर्शनी में कहा कि सभी शिक्षकों के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसका निर्वहन बहुत सूझबूझ से किया जाना आवश्यक है। 

टीएलएम प्रदर्शनी में राज्य शिक्षा केंद्र के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए


वहीं आज के इस विकासखंड स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी में राज्य शिक्षा केंद्र के प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए। टीएलएम मेला प्रदर्शनी में प्रदर्शन के बाद निर्णायक मंडल द्वारा तीनों विषय समूह हिंदी, विज्ञान, गणित में प्रथम, द्वितीय, तृतीय इनाम घोषित किए गए एवं प्रतिभागी सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सिवनी बीआरसी श्री सुनील राय ने टीएलएम मेला प्रदर्शनी में आए सभी शिक्षकों जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

जिला स्तरीय टीएलएम मेला सह प्रदर्शनी के लिये हुआ चयन


आयोजित टीएलएम मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम में तीनों विषय हिंदी, विज्ञान, गणित में प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्रतिभागी निम्नानुसार रहे जिसमें हिंदी विषय समूह में प्रथम श्री प्रकाश तिवारी, द्वितीय श्रीमती अलका शर्मा, तृतीय श्रीरामफल टेंभरे, विज्ञान विषय समूह में प्रथम श्रीमती वर्षा जैन एमएस अलोनिया, द्वितीय श्री श्याम लाल डेहरिया, तृतीय श्रीमती दुर्गेश शर्मा रहे एवं गणित विषय समूह में प्रथम श्री राम स्वरूप चौरसिया, श्री के एल पटले एवं तृतीय श्री दिलीप कटरे रहे। इन सभी प्रितभागियों को दिनांक 14 मार्च को जिला स्तरीय टीएलएम मेला सह प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए चयनित किया गया है। वहीं आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में बीएसी श्री गजेंद्र बघेल, श्री अरुण राय, श्री मनोज नाग, श्री पंकज पटवार, श्री गोपाल गहलोत एवं समस्त जन शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.