रसोईया बहनों का बढ़ाया जाये पारिश्रमिक, सांझा चूल्हा भुगतान बिल में नहीं काटी जाये राशि
प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह रसोईया महासंघ सिवनी ने मांगों का मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह रसोईया महासंघ सिवनी के द्वारा कचहरी चौंक अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर समूह एवं रसोईयों की समस्यायों को लेकर सभा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों हजारों की संख्या में समूह साथी एवं रसोईया बहनों का जनसैलाब उमड़ा सभी सदस्यों ने अपनी समस्या पर प्रतिक्रिया दी अध्यक्ष श्रीमति सुनीता सनोडिया, जिला सचिव उमा गोल्हानी, रूकमणि गोस्वामी, भारतलाल बोपचे, होरी लाल पगारे एवं कार्यकारिणी सिवनी द्वारा बताया गया कि सांझा चूल्हा राशि में लगातार कई महीनों से भुगतान बिल से 25 से 30 प्रतिशत राशि काटी जा रही है जबकि 100 %भोजन खिलाया जा रहा है एवं महंगाई किराना सामग्री ईंधन के बाजार भाव दो गुने कीमत पर हैं (पी एम पोषण राशि ) का भुगतान भी कोरोनाकाल के पहले के प्रति छात्र दर के रेट पर किया जा रहा है।
रसोईयां बहनों का बढ़ाया जाये पारिश्रमिक
प्राथमिक शाला प्रति छात्र 10/- रुपये एवं माध्यमिक शाला का 15/- रुपये बढ़ाया जाये। वहीं रसोईया बहनों को तीन वर्षों से मात्र 2000/- रुपये पारिश्रमिक दिया जा रहा है जिसे बढ़ाकर 6000/-रुपये दिया जाये। इसके साथ ही आंगनवाड़ी रसोईयों को 500/- रुपये दिया जा रहा है कि जो कि ऊंठ के मुंह में जीरा के समान है जिसे भी बढ़ाकर 3000/- रुपए पारिश्रमिक दिया जाये।
मुख्यमंत्री की घोषणा का किया जाये पालन
प्रत्येक माह राशि एवं खाद्यान्न का आवंटन हो इसके लिये मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणाओं में उपार्जन केन्द्र/उचित मूल्य दुकान/नल जल योजना/का आवंटन महिला समूहों को दिया जाये। इसके साथ ही आजीविका मिशन के तहत लोन राशि कम से कम 500000/- लाख रुपए बढ़ाई जाये एवं मध्यान्ह भोजन सांझा चूल्हा राशि का 100% बढेÞ दरों पर भुगतान किया जाये।
समूह को दिया जाये शासकीय कार्य
विधायक दिनेश राय मुनमुन ने दिया समाधान कराने का आश्वासन
कार्यक्रम के दौरान जिÞला संघ एवं ब्लाक इकाईयों के पदाधिकारियों ने अपने-अपने बिचार रखे। वहीं सभा में सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ज्ञापन लेने स्वयं सभा स्थल पर पहुंचे एवं आश्वासन दिया कि हम आपकी मांगों के साथ हैं आपको न्याय अवश्य मिलेगा। सिवनी के समस्त विकासखंडों से उपस्थित सदस्य जिला उपाध्यक्ष नानबाई, रसोईया प्रभारी कल्पना पाठक, सरोज पाठक, रेखा महेश सूर्यवंशी, विश्राम कहार, साबरा बी, ललिता कुरराम, रजनी इनवाती, माया बरमैया, महावती तेकाम, नीलू डेहरिया, सीमा राजकिशोर सनोडिया, पप्पू पुसाम, दशरथ पटेल, शंकर यादव, राजेंद्र धुर्वे, सावन लाल भोयर, त्रिवेणी दमाहे, करीना बानो एवं समस्त क्षेत्र से समूह साथी एवं रसोईया बहनों की गरिमामयी उपस्थित रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सबका रहा सहयोग
इसके पश्चात जनसैलाब कतारबद्ध रेली के साथ नारे लगाते हुए सिवनी कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी समूह साथी एवं रसोईया बहनों का अनुकरणीय सहयोग रहा। इसके लिए उपस्थित सभी साथियों माता बहनों का महासंघ सिवनी की ओर से आभार व्यक्त किया गया।