वैश्य महासम्मेलन सिवनी युवा ईकाई के तत्वाधान में आज होगा रक्तदान-महादान
नारायणप्रसाद जी गुप्ता (नानाजी) की स्मृति में किया जायेगा रक्तदान शिविर का आयोजन
सिवनी। गोंडवाना समय।
वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश जिला ईकाई सिवनी की जिला युवा ईकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 8 फरवरी 2022 दिन मंगलवार प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक किया गया है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला युवा ईकाई के तत्वावधान में, वैश्य महासम्मेलन, मध्यप्रदेश के संस्थापक श्रद्धेय श्री नारायणप्रसाद जी गुप्ता (नानाजी) की स्मृति में, दिनांक 8 फरवरी 2022 (मंगलवार) को प्रात: 10 बजे से 11 बजे तक सिवनी जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
रक्तदान करने वाले रक्तदाता इन वॉटसप नंबरों पर दर्ज करा सकते है अपना नाम
श्री गुलाब चंद गुप्ता जिला अध्यक्ष, वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश, जिला ईकाई सिवनी द्वारा सदस्यों से अनुरोध है कि इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर पुण्यलाभ प्राप्त करें और संगठन के आयोजन को सफल बनावें । जो भी सदस्य रक्तदान के इच्छुक हों वे इनमें से किसी भी पदाधिकारी को अपना नाम व्हाट्सएप्प से सूचित कर सकते है। श्री अंकित मालू जिला युवा ईकाई अध्यक्ष 93293-01115, श्री आशीष सोनी, जिला युवा ईकाई प्रभारी 79874-49206, श्रीमती रितु दही कर जिलाध्यक्ष महिला इकाई 93401-73876, श्रीमती इंदिरा सर्राफ महिला प्रभारी 94258-47200 में अपना नाम दर्ज करा सकते है।