थाना कोतवाली द्वारा बैंक कैश वैन के कस्टोडियन कर्मचारी एवं वैन चालकों की मीटिंग आयोजित कर दी गई सुरक्षा हिदायत
मण्डला। गोंडवाना समय।
कैश वैन के साथ लूट एवं वारदातों को ध्यान में रखते हुये दिनांक 24 फरवरी 2022 को एटीएम में पैसे डालने एवं बैंको से पैसा कलैक्ट करने वाले सिक्योरिटी कंपनी के कस्टोडियन कर्मचारी एवं वैन चालकों की मीटिंग पुलिस थाना कोतवाली में की गई। पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देश पर थाना कोतवाली निरीक्षक आशिष धुर्वे द्वारा थाना परीसर में मीटींग आयोजित कर कैश वाहन में लगे कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। कार्य में लगे कर्मचारी का समय-समय पर भौतिक सत्यापन संबंधी अनेक विषय पर चर्चा की गई। इसके साथ ही किसी भी आपात स्थिती हेतु मोबाईल नंबर उपलब्ध कराये गये।