यह पुरस्कार शिक्षकों के द्वारा किए गए बेहतर कार्यों का परिणाम है मैं केवल निमित्त मात्र हूं-गोपाल बघेल
नवाचार के लिए मिले राष्ट्रीय पुरस्कार को डीपीसी ने शिक्षकों को किया समर्पित
म.प्र.शिक्षक संघ सम्मान समारोह आयोजित कर दी बधाई
सिवनी। गोंडवाना समय।
म.प्र. शिक्षक संघ द्वारा बीते दिवस श्री गोपाल बघेल डीपीसी द्वारा उन्हें नवाचार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त होने के अवसर पर बधाई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री गोपाल बघेल डीपीसी द्वारा कार्यक्रम में सम्मलित होकर उपस्थित सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।
शिक्षक कार्य करने के लिए तत्पर हैं उन्हें केवल प्रेरणा और सहयोग की आवश्यकता है
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपना पुरस्कार मैं समस्त शिक्षकों को समर्पित करता हूं। यह पुरस्कार शिक्षकों के द्वारा किए गए बेहतर कार्यों का परिणाम है। मैं केवल निमित्त मात्र हूं। श्री गोपाल बघेल डीपीसी ने आगे कहा कि शिक्षक कार्य करने के लिए तत्पर हैं उन्हें केवल प्रेरणा और सहयोग की आवश्यकता है। मेरे द्वारा सतत यही प्रयास रहता है कि कार्य को किस प्रकार सरल करके किया जाए ना कि उसे उलझाया जाए।
शिक्षकों द्वारा किए गए कार्य उनके इस पुरस्कार का आधार बने
श्री गोपाल बघेल डीपीसी ने आगे बताया कि सिवनी एवं छिंदवाड़ा जिले में डी पी सी के रूप में उठाए गए नवाचारी कदमों की चर्चा करते हुए बताया कि सिवनी जिले में लगभग 3 करोड रुपए के एलसीडी एवं विभिन्न आवश्यक सामग्रीयां शिक्षकों द्वारा स्वयं शालाओं को भेंट कर एक कीर्तिमान बनाया। इसी प्रकार छिंदवाड़ा जिले में भी उनके द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरूआत की गई थी जिसमें शिक्षकों ने स्वयं प्रेरित होकर अपने विद्यालयों को सुंदर, साफ एवं स्वच्छ बनाया। शिक्षकों द्वारा किए गए ये ही कार्य उनके इस पुरस्कार का आधार बने।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री रवि सिंह बघेल, सहायक संचालक श्री एस एस कुमरे, ए पी सी श्री महेश बघेल, रेवेन्द्र ठाकुर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री आर पी पाटिल, म.प्र.शिक्षक संघ के संरक्षक श्री डी एस श्रीवास्तव, संभागीय उपाध्यक्ष श्री विजय शुक्ला, अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, सचिव श्री अविनाश पाठक, कोषाध्यक्ष श्री संतोष सूर्यवंशी एवं मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की विभिन्न इकाइयों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।