राजस्व निरीक्षक से नायब तहसीलदार पदोन्नति का कोटा 75 प्रतिशत किये जाने सौपा ज्ञापन
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिले के राजस्व निरीक्षक संघ ने राजस्व निरीक्षक से नायब तहसीलदार पर पदोन्नति का कोटा 25 से 75% किए जाने के संबंध में अपना ज्ञापन अपर कलेक्टर जिला सिवनी को सिवनी जिले के राजस्व निरीक्षकों द्वारा सौंपा गया।
राजस्व मंत्री एवं सचिव राजस्व एवं आयुक्त राजस्व एवं भूअभिलेख के नाम सौंपा
आयुक्त भू अभिलेख एवं प्रमुख राजस्व आयुक्त कार्यालयों के मर्जर संबंधी रिजर्वेशन का प्रदर्शन दोनों कार्यालयों में विभिन्न अधिकारियों की सहमति मांगी गई है वर्तमान व्यवस्था को देखते हुए और प्रस्तावित मर्जर सेटअप ने दी गई व्यवस्थाओं में पदोन्नति हेतु राजस्व निरीक्षकओ के द्वारा भविष्य की चिंताओं को देखते हुए राजस्व निरीक्षक से नायब तहसीलदार पद पर पदोन्नति किए जाने और पदोन्नति के लगभग 75% पद स्वीकृत किए जाने संबंधी ज्ञापन राजस्व मंत्री एवं सचिव राजस्व एवं आयुक्त राजस्व एवं भूअभिलेख के नाम सौंपा। इस दौरान राजस्व निरीक्षक राजीव नेमा, हीरालाल ध्रुवे, नरेन्द्र गनवीर, सुरेशसाहू, अनिल मिश्रा, रतन शाह ऊइके, सोमेंद्र बिसेन, सुखमन कुलेश एव जिले सभी राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहे।