11359 विद्यार्थी में से 11111 हुये उपस्थित तो 218 रहे अनुपस्थित
17 फरवरी को हायर सेकेण्ड्री परीक्षा वर्ष 2022 का प्रथम प्रश्न पत्र हुआ संपन्न
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी अंतर्गत हायर सेकेण्ड्री स्कूल परीक्षा वर्ष 2022 के तहत संचालित 77 परीक्षा केंद्रों में दिनांक 17 फरवरी 2022 को प्राता: 10 बजे से परीक्षा दोहपर 1 बजे तक संचालित हुई। जिसमें 17 फरवरी 2022 को सामान्य अंग्रेजी 11179 विद्यार्थियों में से 10964 विद्यार्थी परीक्षा देने उपस्थित हुये जिसमें 215 अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही अंग्रेजी व्यावसायिक में 150 विद्यार्थियों में से 147 विद्यार्थी उपस्थित रहे वहीं 3 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह कुल योग विद्यार्थियों की संख्या 11359 में से 11111 उपस्थित रहे एवं 218 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
कहानी, घंसौर, केदारपुर, एवं भिलाई बोर्ड परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण
वहीं माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा दिनांक 17 फरवरी 2022 से प्रारंभ हुई है। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा गठित उड़नदस्ता दल क्रमांक 2 प्रभारी श्री एस एस कुमरे सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा परीक्षा केंद्र कहानी, घंसौर, केदारपुर एवं भिलाई बोर्ड परीक्षाओं का निरीक्षण श्री एस एस कुमरे सहायक संचालक ओर दल के सदस्य श्री टी आर ठाकुर, श्री अंनत राहंगडाले, श्री सुनील तिवारी, श्रीमती रश्मि पांडेय, श्रीमती समसुनिशा खान द्वारा किया गया।