राधेश्याम शांडिल्य बहुउद्देशीय पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता निष्ठा के साथ निभा रहे जिम्मेदारी
बालाघाट। गोंडवाना समय।
राधेश्याम शांडिल्य बहुउद्देशीय पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता सिविल अस्पताल बैहर जिला बालाघाट मध्य प्रदेश में पदस्थ है।
इनके द्वारा कोरोना महामारी संकट के दौरान एवं कोरोना महामारी को रोकने के लिये विभाग द्वारा दिये गये दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निष्ठा के साथ कार्य पूरा किया जा रहा है। अपना कार्य दायित्व वैक्सीन कोल्ड चैन के साथ-साथ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र पहुंच विहीन ग्रामों में स्वयं टीकाकरण कार्य किया गया।
1500 से अधिक लोगों का किया टीकाकरण
ग्राम में लगभग 1500 लोगों को टीकाकरण किया गया फिर टीकाकरण वेरीफायर का कार्य किया क्योंकि उस ग्राम में कोई महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पदस्थ नहीं होने पर उस ग्राम को टीका नहीं लग रहा था
श्री राधेश्याम शांडिल्य द्वारा सुबह 4 बजे उठकर जिला वैक्सीनेशन सेंटर से वैक्सीन लाना फिर बीच में छोटे-छोटे कोल्ड चैन में वैक्सीन वितरण करना फिर अपने कोल्ड चैन का वितरण कर रिपोर्टिंग करने उपरांत ग्राम में टीकाकरण के लिए जाते थे रात्रि 10 बजे तक कार्य कर वापसी घर आते है।