Type Here to Get Search Results !

रक्तदान-महादान कर आईपीएफ महिला मंडल बालाघाट ने दिया मानव सेवा का संदेश

रक्तदान-महादान कर आईपीएफ महिला मंडल बालाघाट ने दिया मानव सेवा का संदेश 

नेता जी सुभाषचंद्र बोस जयंति पर आईपीएफ महिला मंडल बालाघाट ने किया रक्तदान-महादान 


बालाघाट। गोंडवाना समय।

ेनेता जी सुभाषचंद्र बोस जी की 125 वी जयंति के अवसर पर 23 जनवरी 2022 दिन-रविवार को विशाल रक्तदान महादान शिविर में आईपीएफ महिला मंडल की रमा प्रेम-शांति तेकाम, कादम्बिनी मरकाम, पुष्पा टांडेकर, सुषमा मरावी सहित अमित उइके, अक्षय कुंभरे ने रक्तदान महादान किया।


आईपीएफ महिला मंडल के बहुत से सदस्यों को ब्लड डोनेट के नियमों में खरा नहीं उतरने के कारण नर्वस होना पड़ा तो वहीं चन्द्र किशोर काकोड़िया का ओ निगेटिव ग्रुप होने के कारण नहीं लिया गया। रक्तदान महादान करके आईपीएफ महिला मंडल ने पुन: राष्ट्र हित में सामाजिक कार्य के माध्यम से मानव समाज सेवा का परिचय दिया और महिलाओं को रक्तदान महादान हेतु प्रेरित किया गया। 

रक्तदान करने वाली सभी महिलाओं का उत्साहवर्धन किया गया


इस शिविर में भाग दिलाने हेतु सम्पर्क करने वाले डॉ घनश्याम परते अजाक्स जिला अध्यक्ष, राघवेंद्र भलावी भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा बालाघाट एवं शुभम उइके अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ आदिवासी विकास परिषद बालाघाट का धन्यवाद प्रेषित करती है क्योंकि इनके माध्यम से ही आईपीएफ महिला मंडल को 23 जनवरी नेता सुभाषचंद्र बोस जी की 125 वीं जयंती के अवसर में हो रहे रक्तदान शिविर आयोजन की सूचना मिली थी। रक्तदान नहीं कर पाई महिलाओं ने रक्तदान करने वाली सभी महिलाओं का उत्साहवर्धन किया गया। जिसमें नीलू मसराम, रेखा इड़पांचे, कविता उइके, रेखा सैय्याम, रीना धुर्वे, उर्मिला काकोड़िया, ज्योति मरकाम, प्रियंका धुर्वे उपस्थित थी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.