मातृ शक्ति संगठन की ममतामयी कार्यों से नन्हें मुन्नों के चेहरे में आई मुस्कान
मठ मंदिर केंद्र क्रमांक 69 तिलक वार्ड की आंगनवाड़ी को संगठन ने लिया गोद
सिवनी। गोंडवाना समय।
ठण्ड के मौसम में बीते दिवस 30 बच्चों की इस आँगन वाड़ी केंद की सक्रिय कार्यकर्ता श्रीमती अमिता गुप्ता ने अपनी आंगनवाड़ी में मातृ शक्ति संगठन के स्वागत की जोरदार तैयारियां की थीं तो दूसरी तरफ नन्हे मुन्ने भी मास्क लगाकर तैयार बैठे थे।
मातृ शक्तियों द्वारा उन्हें स्वेटर पहनाए गए
मातृ शक्ति संगठन ने इन बच्चों को स्वेटर के साथ गर्म पाजामे और टॉफी बिस्किट भी गिफ्ट में दिए। बच्चों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा और वो तुरंत नए स्वेटर पहनने की जिद करने लगे मातृ शक्तियों द्वारा उन्हें स्वेटर पहनाए गए।
ये नन्हे मुन्ने इस देश की नींव के वो पत्थर हैं जिन के कंधों पर हमारा देश भारत नित नए आयाम रचेगा। संगठन का संकल्प है कि वो इन बच्चों की जरूरतें पूरी करते हुए उनकी खुशी बरकरार रखने का हर संभव प्रयास करेगा।