30 पॉजिटिव केश जिले में मिले 14 मरीज हुए ठीक
सिवनी। गोंडवाना समय।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने 21 जनवरी 2022 दिन शुक्रवार को बताया कि आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कोविड-19 जांच हेतु शुक्र वार को 916 तथा अभी तक प्रगति 279052 सैंपल लिए गए। शुक्रवार को भेजे गये सैंपल की जांच में 30 केस पॉजिटिव मिले है तथा 21 जनवरी तक कुल 7069 केस पॉजिटिव मिले है। कोरोना उपचार पश्चाॉत आज 14 तथा अभी तक 6827 मरीज ठीक हुए है। जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव वर्तमान में 30 तथा अभी तक कुल 214 केस है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के पात्र नागरिको से दोनो डोज लगवाने अपील की है
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के पात्र नागरिको से अपील की है कि अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड-19 टीके के दोनों डोज अवश्य प्राप्तो करें एवं कोरोना महामारी के नियंत्रण में सहयोग करें। साथ ही टीकाकरण पश्चात भी कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन करें। तथा संक्रमण से पूर्ण सुरक्षा के लिए हमेशा सही तरीके से मास्क पहने, साबुन/पानी या सेनेटाईजर से अच्छेो से हाथ साफ करें, 2 गज (6 फीट) की शारीरिक दूरी का पालन करें।