164 पॉजिटिव केश सिवनी जिले में मिले, 30 मरीज हुए ठीक
सिवनी। गोंडवाना समय।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कोविड-19 जांच हेतु 25 जनवरी 2022 दिन मंगलवार को 958 तथा अभी तक प्रगति 282374 सैंपल लिए गए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को भेजे गये सैंपल की जांच में 164 केस पॉजिटिव मिले है तथा 25 जनवरी तक कुल 7621 केस पॉजिटिव मिले है। कोरोना उपचार पश्चात मंगलवार को 30 तथा अभी तक 6930 मरीज ठीक हुए है। जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव वर्तमान में 164 तथा अभी तक कुल 663 केस है।
साबुन/पानी या सेनेटाईजर से अच्छे से हाथ साफ करने, 2 गज की शारीरिक दूरी का पालन करने की गई अपील
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के पात्र नागरिको से अपील की है कि अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड-19 टीके के दोनों डोज अवश्य प्राप्त करें एवं कोरोना महामारी के नियंत्रण में सहयोग करें। इसके साथ ही टीकाकरण पश्चात भी कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन करें। तथा संक्रमण से पूर्ण सुरक्षा के लिए हमेशा सही तरीके से मास्क पहने, साबुन/पानी या सेनेटाईजर से अच्छे से हाथ साफ करें, 2 गज (6 फीट) की शारीरिक दूरी का पालन करें।