Type Here to Get Search Results !

शहीद जवान के परिवारजनों को 1 लाख रूपये की सहायता राशि चैक के माध्यम से किया प्रदान

शहीद जवान के परिवारजनों को 1 लाख रूपये की सहायता राशि चैक के माध्यम से किया प्रदान 

पूर्व अर्धसैनिक विचार मंच वेलफेयर एसोसिएशन सोसाइटी जिला बैतूल देश सेवा के साथ समाजिक दिशा में कर रहे सराहनीय पहल 


बैतुल। गोंडवाना समय।

पूरे प्रदेश के इतिहास में पूर्व अर्धसैनिक विचार मंच वेलफेयर एसोसिएशन सोसाइटी जिला बैतूल द्वारा चौथी बार सोसाइटी ने जम्मू कश्मीर में पत्थर की चोट से जूझते शहीद हुए जवान स्व. नीतू मोहरे (सी.आर.पी.एफ.) को उनके निवासी स्थान ग्राम विजयग्राम, कोयलारी (भैंसदेही) में जाकर श्रदांजलि अर्पित कर उनके बुजुर्ग माता-पिता को 1 लाख रुपये की सहायता राशि को चैक के माध्यम से प्रदान किया है।


इस श्रद्धांजलि समारोह में जिसमें जिला बैतूल -हरदा के सांसद डी.डी. उइके ने भी उपस्थित होकर श्रद्धापूर्वक श्रदांजली देकर पुष्प माला अर्पित किया। 

जवानों के परिवारों में जन कल्याण योजनाओं को प्रदान करते हैं


जिले के लिए बड़ी गर्व की बात है कि ऐसे जवान जो अलग-अलग केंद्रीय अर्द्ध सैनिक जैसे सी.आर.एस.एफ, सी.आई.एस.एफ., बी.एस.एफ, आई.टी.बी.पी.,एस.एस.बी., असम राइफल्स, एन.एस.जी., एस.पी.जी. आदि सुरक्षा बलों जो इतिहास गवाह हैं कि ये जवान घर से दूर जम्मू और कश्मीर, छत्तीसगढ़, झारखंड जैसे अतिसंवेदनशील एवं अन्य राज्यों में तैनाती देकर देश की सेवा के साथ जिले भर में अनेक समाज सेवा देकर, जवानों के परिवारों में जन कल्याण योजनाओं को प्रदान करते हैं। 

तीन जवानों के बुजुर्ग माता-पिता को 1-1 लाख की सहायता राशि दे चुके है


ज्ञात हो जिले में इन जवानों की एकता सिर्फ बॉर्डर पर ही नहीं बल्कि जिले में भी देखने को मिला है। जो आपस में पैसे एकत्रित कर इन कार्य योजनाओं को करते हैं। इससे पहले पूरे प्रदेश में ऐसा कोई संगठन नही है जो शहीद जवानों के परिजनों को इतनी बड़ी राशि दिया हो, जवानों ने इससे पहले आमला निवासी स्व. शैलेन्द्र पंवार बी.एस.एफ, शाहपुर निवासी स्व.जयपाल उइके एस.एस.बी., बैतूल निवासी स्व. प्रदीप साहू सी.आर.पी.एफ. तीन जवानों के बुजुर्ग माता-पिता को 1-1 लाख की सहायता राशि दे चुके है। जवानों ने भविष्य में भी इसी तरह का कार्य को निरंतर रखते हुए, जिले भर में अनेक प्रकार की सामजिक सेवा, शिक्षा, रोजगार, जवानों के कल्याण योजना, पर्यावरण एवं जल संरक्षक आदि में कार्य करने का योजना बना रहे हैं।
                इस श्रदांजलि कार्यक्रम में निम्नलिखित जवान शामिल हुए है जिनमें विकास भलावी सी.आई.एस.एफ, संजय ढोलकर एक्स जवान, एस.एन. नागले एक्स जवान), कमलेश कड़वे, सुनील काकोड़िया एस.एस.बी, आशीष काकोड़िया एस.एस.बी, दिनेश काकोड़िया बी.एस.एफ, सतीश कुमार धुर्वे आई.टी.बी.पी, दीपक वरकड़े आई.टी.बी.पी., बलवंत अहाके बी.एस.एफ., राजेश इवने एस.ए.एफ, मनीष मर्सकोले एस.ए.एफ, विजय उइके आर्मी जवान, प्रधुमन तुमड़ाम सी.आर.एस.एफ श्री राम पन्द्राम सी.आर.पी.एफ ये जवान श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी जवानो ने नीतू मोहरे अमर रहे के नारे लगाते हुये श्रद्धांजलि दी व शहिद जवान के परिवार से मिलकर चर्चा करते हुये और उनकी दु:ख को बांटने की कोशिश किया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.