युवाओ को आगे लाकर प्रेरित कर परिवार के सदस्यों को सामाजिक कार्यो से जोड़ने का प्रयास करें
गोंड समाज महासभा जिला कमेटी हरदा की बैठक संपन्न
हरदा। गोंडवाना समय।
गोंड समाज महासभा जिला कमेटी हरदा की बैठक सामुदायिक मांगलिक भवन हरदा में 12 दिसंबर को सम्पन हुई। जिसमें वर्ष 2021-21 का लेखा जोखा,आय व्यय, आॅडिट रिपोर्ट कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही भवन निर्माण संबधी प्रक्रिया की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी गयी। बैठक में सभी सदस्यों ने अपनी बात रखी, युवाओ को आगे लाकर प्रेरित करने, परिवार के सदस्यों को सामाजिक कार्यो से जोड़ने, समस्याओ का समाधान बैठक में करने आदि विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में जिला अध्यक्ष दिनेश इवने, सी पी भलावी, बलराम अहके, अशोक मर्सकोले, कृष्णा ठाकुर, राखी करोचि, ज्योति परते, राजेश उइके, गयाप्रसाद उईके, राम इरपाचे, आर के मर्सकोले, अशोक करोचि, राजेश धुर्वे, कमलेश उइके, शमतजी पंचम उईके, गणेश धुर्वे, दिनेश परते, सुनील उइके, मुकेश इवने, शैतान सिंह, अमर सिंह आदि सामाजिक गण उपस्थित थे।