देश की रक्षा करने वाले नौजवानों ने कहा माता पिता साक्षात भगवान है, इसे ऐसे परेशानी में न छोड़े
पूर्व अर्धसैनिक विचार मंच वेलफेयर एसोसिएशन सोसाइटी ने बुजुर्गों की सेवा की ओर बढ़ाया कदम
अपना घर वृद्धाश्रम संस्था में बुजुर्गों को गर्म कपड़ों के साथ प्रदान किया फ्रीज
बैतुल/सारणी। गोंडवाना समय।
देश सेवा के साथ-साथ समाज सेवा कर रहे बैतुल के जवानों 12 दिसंबर 2021 को पूर्व अर्धसैनिक विचार मंच वेलफेयर एसोसिएशन सोसाइटी जिला बैतूल म.प्र. द्वारा सारणी क्षेत्र के अंतर्गत बगडोना में अपना घर वृद्धाश्रम संस्था में कार्यक्रम रखा गया, इस कार्यक्रम में अश्राम के सभी असहाय बुजुर्गों का माला पहनाकर एवं कम्बल देकर सम्मानित किया। संगठन की ओर से अपना घर वृद्धाश्रम को फ्रीज भेंट किया। इसके पश्चात संगठन के सदस्यों ने अपील की है कि माता पिता साक्षात भगवान है, इसे ऐसे परेशानी में न छोड़े ।
हमें पता है कि माता पिता से दूर रहना कितना कठिन है
हमे देश कि सेवा में साल में लगभग 85 दिन छुट्टी मिलती है, इस लिए हमें पता है कि माता पिता से दूर रहना कितना कठिन है फिर भी न जाने कैसे लोग हैं। जो बुढ़ापे में माता पिता को प्यार की जरूरत होती है ऐसे असहाय नहीं छोड़े।
इस कार्यक्रम में आश्रम की संचालक श्रीमती कंचन हरसुले और पूर्व अर्धसैनिक विचार मंच वेलफेयर एसोसिएशन सोसाइटी बैतूल के अध्यक्ष पंजाब राव कास्दे, संरक्षक श्री राजकुमार धुर्वे, कोषाध्यक्ष श्री राजू उइके, सहयोजक सतीश कुमार उईके, राजू खातरकर,आरिफ बारस्कर, माखन कुमरे, गजराज ककोड़िया, हरप्रसाद चौहान, पर्वतसिंग कडोपे, कमल सिरसाम एवं समस्त पूर्व अर्धसैनिक विचार मंच वैलफेयर एसोसिएशन सोसाइटी बैतुल ।