राज्यपाल को धर्मान्तरण के संबंध में सौंपा ज्ञापन
रायपुर/छत्तीसगढ़। गोंडवाना समय।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में ग्राम पंचायत पोन्दूम, जिला-दंतेवाड़ा के सरपंच सोमारू तोड़ी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल मुलाकात की और धर्मान्तरण के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि यदि आपके क्षेत्र में कोई जबरिया या भ्रमित कर धर्मान्तरण कराता है तो शासन को शिकायत करें। जब शिकायत करें तो उचित साक्ष्य भी संलग्न करें।
यदि कोई जबरिया धर्मान्तरण की घटना होती है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी। जबरिया धर्मान्तरण के घटनाओं के संबंध में शासन के साथ-साथ राजभवन को भी सूचित कीजिए। प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि उनके क्षेत्र में कुछ तत्वों द्वारा जबरिया धर्मान्तरण की घटना घटित हो रही है, उस पर रोक लगाई जाए। प्रतिनिधिमण्डल में ग्राम पंचायत मेटापाल के संरपंच श्री राजू कोड़ियाम सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।