शहीद वीर नारायण सिंह जी को अंग्रेजों ने फांसी की सजा देने के बाद शव को तोफ से उड़ा दिया था
शहीद वीर नारायण सोनाखान जी के योगदान, बलिदान पर प्रकाशन हेतु लेख आमंत्रित
सिवनी। गोंडवाना समय।
अंग्रेजों से आजादी दिलाने के लिये ऐतिहासिक शहादत देने वाले गोंड़वाना के शेर वीर नारायण सिंह सोनाखान जी के बलिदान दिवस 10 दिसंबर तक आप अपने लेख, कविता दैनिक गोंडवाना समय समाचार पत्र में प्रकाशन हेतु भेज सकते है।
विशेष नोट- दैनिक गोंडवाना समय समाचार पत्र में गोंडवाना के शेर शहीद वीर नारायण सोनाखान जी के योगदान, बलिदान पर 5 दिसंबर से लेख का प्रकाशन प्रारंभ किया जायेगा, जो भी लेख लिखना चाहता है वह दैनिक गोंडवाना समय की ई मेल आई डी gondwanasamay@gmail.com या वाटसप नंबर 9303842292, 9303375859 पर 4 दिसंबर से भेजना प्रारंभ कर सकते है।