पटवारी निलंबित, गिरदावरी ऐप में गलत फसल दर्ज करने पर हुई कार्यवाही
सिवनी। गोंडवाना समय।
ग्राम संगई जैतपुर कलॉ प.ह.नं.-116, 117 तहसील सिवनी के तात्कालिन पटवारी मुकेश ककोडिया (वर्तमान पदस्थापना तहसील बरघाट) द्वारा अनेको किसानों की बोई गई फसल से भिन्न फसल गिरदावरी ऐप में दर्ज किए जाने की शिकायत की जाँच में सत्यता पाए जाने को लेकर एसडीएम बरघाट द्वारा संबंधित पटवारी को निलंबित कर दिया गया। निलंबत अवधि में पटवारी श्री ककोड़िया का मुख्यालय तहसील कार्यालय बरघाट रहेगा।