समर्थन मूल्य पर धान विक्रय करने वाले किसानो से अपील
आधार नंबर से तत्काल बैंक खाता तत्काल लिंक करावे
सिवनी। गोेंडवाना समय।
जिला आपूर्ति अधिकारी सिवनी श्री शैलेश शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय भोपाल का पत्र क्रमांक 911/पीएसएफओओडी /2021 भोपाल दिनाँक 16.11.2021 के द्वारा भारत सरकार के निदेर्शानुसार समर्थन मूल्य का भुगतान किसान के आधार नंबर से लिंक बैंक खाते में ही किया जावेगा।
पंजीयन समय किसानों द्वारा दिये गए मोबाईल नंबर एवं आधार नंबर में लिंक मोबाईल नंबर भिन्न होने के कारण आधार नंबर का सत्यापन नही हो सका है, अत: किसानों से अपील है कि नजदीक के आधार पंजीयन केंद्र पर जाकर अपने पंजीयन में दर्ज मोबाईल नंबर को आधार से लिंक कराये।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक शाखा सिवनी के द्वारा लगभग 40 डाक सेवकों को इस कार्य हेतु प्रशिक्षित किया जा चुका है। उक्त डाक सेवको से किसान पंजीयन आधार एवं बैंक खाते में सही मोबाईल नंबर दर्ज करा सकते है। जिससे को समर्थन मूल्य पर विक्रय किये गये धान का भुगतान सफलतापूर्वक प्राप्त हो सकें।