सीएमओ ने आपकी सरकार-आपके साथ शिविर में नागरिकों की सुनी समस्यायें
भैरोगंज सोमवारी चौक में आपकी सरकार-आपके साथ शिविर का हुआ आयोजन
सिवनी। गोंडवाना समय।
शासन से प्राप्त निदेर्शानुसार शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तविक रूप से पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे, इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु नगर पालिका परिषद सिवनी द्वारा 15 दिसंबर 2021 को सरस्वती शिशु मंदिर के सामने सोमवारी चौक सिवनी में नगर पालिका द्वारा आपकी सरकार-आपके साथ शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में क्षेत्र के 4 वार्डों के नागरिकों की समस्यायें को सुनकर उनका समाधान नगर पालिका सीएमओ नवनीत पाण्डे ने संबंधित विभाग प्रमुखों को दिया।
शिकायतों की जांच करवाकर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश विभाग प्रमुखों को दिये
आयोजित शिविर महामाया वार्ड, एमलएलबी वार्ड, पृथ्वीराज चौहान वार्ड एवं भगत सिंह वार्ड के नागरिकों के लिये आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य नगर पालिका अधिकरी नवनीत पांडे द्वारा किया गया। उक्त शिविर में क्षेत्रीय नागरिकगण विभिन्न प्रकार की अपनी-अपनी समस्याओं जैसे-सड़क निर्माण, नाली निर्माण, सफाई एवं अन्य प्रकार की शिकायतों को लेकर सीएमओ नवनीत पांडे के पास पहुंचे सीएमओ द्वारा समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया एवं उक्त शिकायतों की जांच करवाकर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश विभाग प्रमुखों को दिये।
आागामी शिविर में 22 दिसंबर को मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल सिवनी में आयोजित होगा
सीएमओ नवनीत पांडे ने जानकारी दी कि शासन से प्राप्त निदेर्शानुसार नगर पालिका द्वारा 15 दिसम्बर से 29 दिसंबर 2021 तक सिवनी नगरीय के समस्त 24 वार्डों में 5 स्थानों में तिथीवार प्रात: 11.00 बजे से सायं 05:00 बजे तक आपकी सरकार-आपके साथ विशेष अभियान चलाकर शासन की समस्त हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से प्रदान जावेगा एवं अगला शिविर दिनांक 22/12/2021 को मिशन हायर सेकेण्डरी स्कूल सिवनी में आयोजित किया जावेगा यह शिविर अकबर वार्ड, शास्त्री वार्ड,, सीवी रमन वार्ड, गुरूनानक वार्ड एवं मेजरध्यानचंद वार्ड के नागरिक के लिये होगा।