शिक्षकों की लापरवाही उजागर, परीक्षा दे रहे थे विद्यार्थी तो संस्था प्रभारी सहित कुछ शिक्षणगण मिले अनुपस्थित
भोमा, लोपा, मेहरापिपरिया, ढुटेरा, करकोटी में स्कूलों की निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले शिक्षकगण
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सिवनी के निरीक्षण दल ने शैक्षणिक गतिविधियों की देखी हकीकत
सिवनी। गोंडवाना समय।
शासकीय शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर कुछ शिक्षकगण कितने संवदेनशील है, अपने कर्तव्यों के प्रति कुछ शिक्षणगण स्कूल आने में कितनी गंभीर लापरवाही बरत रहे है इसका खुलासा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के संबंधित अधिकारी कर्मचारी के द्वारा किये जाने वाले आकस्मिक निरीक्षण के दौरान स्कूल में परीक्षा जैसी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बाद भी कुछ शिक्षक स्कूल से अनुपस्थित पाये गये है।
शासन, प्रशासन व कलेक्टर द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर शिक्षकों को स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किये गये है कि शासकीय शिक्षण संस्थानों में शिक्षणगण शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर गंभीरता के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें लेकिन इसके बाद भी निर्देशों को दनकिनार कुछ शिक्षकगण स्कूलों में अपने कर्तव्यों का पालन करने में लापरवाही बरतते हुये कर्तव्य निभा रहे है।
हाईस्कूल करकोटी में संस्था प्रभारी सहित 2 शिक्षक अनुपस्थित मिले
बीते दिवस स्कूलों के निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक श्री एस एस कुमरे, श्री आर पी पाटिल विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, श्री टी आर ठाकुर प्राचार्य, श्री विपनेश जैन सहायक समन्वयक रमसा के द्वारा किया गया जिसमें स्कूलों में कुछ शिक्षणगण अनुपस्थित पाये गये। इस दौरान जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा हाई स्कूल करकोटि का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जहां परीक्षा कक्ष में विद्यार्थी परीक्षा देते हुए मिले तो शिक्षकगण नदारत थे। वहीं हाई स्कूल करकोटी में निरीक्षण के दौरान श्री आर एस कुमरे संस्था प्रभारी, श्रीमती आर पटले मा.शिक्षक, कु दीपशिखा विश्वकर्मा मा.शिक्षक अनुपस्थित पाये गये।
हायर सेकेण्ड्री स्कूल मेहरा पिपरिया में 6 शिक्षक पाये गये अनुपस्थित
शैक्षणिक गतिविधियों की धरातल पर जाकर यथास्थिति जानने के लिये जब जिला निरीक्षण दल द्वारा हायर सेकेण्ड्री स्कूल मेहरा पिपरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तो उस दौरान 6 शिक्षक परीक्षा से नदारत पाये गये। जिसमें हायर सेकेण्ड्री स्कूल मेहरा पिपरिया के श्री पी एन बिसेन उ.मा. शिक्षक, कु यामिनी तुरकर मा. शिक्षक, श्रीमती आर सूर्यवंशी उ.मा. शिक्षक, श्रीमती आर रजक उ.मा. शिक्षक, श्रीमती एल कुर्वेती उ.मा. शिक्षक, श्रीमती एस बिसेन मा. शिक्षक अनुपस्थित पाये गये।
भोमा हाई स्कूल में भी पाये गये अनुपस्थित शिक्षकगण
जिला निरीक्षण जब द्वारा हायर सेकेण्ड्री स्कूल भोमा का आक्समिक निरीक्षण किया गया तो उस दौररान भी कुछ शिक्षक अनुपस्थित पाये गये। वहीं हाईस्कूल भोमा में श्री दिनेश कुमार राहंगडाले अ. शिक्षक, श्री विजय डेहरिया जनशिक्षक, कु नेहा यादव मा.शिक्षक, श्री कृष्ण कुमार हरिनखेड़े मा. शिक्षक अनुपस्थित पाये गये।
लोपा हायर सेकेण्ड्री स्कूल में नदारत मिले 4 शिक्षकगण
शासन व कलेक्टर के निर्देशअनुसार जिले में शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लेने जब जिला स्तरीय दल द्वारा हायर सेकेण्ड्री स्कूल लोपा का आकस्मिक निरीक्षण गया इस दोरान 04 शिक्षक अनुपस्थित मिले। वहीं हायर सेकेण्ड्री स्कूल लोपा में श्रीमती स्वीटी जायसवाल उमाशिक्षक, श्रीमती प्रतिभा शर्मा उमाशिक्षक, कु सानिया खान उमाशिक्षक, श्री पी के तिवारी उमाशिक्षक अनुपस्थित पाये गये।
ढुटेरा हायर सेकेण्ड्री स्कूल में 3 शिक्षकगण मिले नदारत
शैक्षणिक गतिविधियों में सुधार लाने व शासकीय शिक्षक संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों की हकीकत जानने के लिये जब जिला शिक्षा कार्यालय सिवनी से जिला निरीक्षण दल द्वारा हायर सेकेण्ड्री स्कूल दुटेरा का आक्समिक निरीक्षण किया तो उस दोरान 03 शिक्षक अनुपस्थित मिले। हायर सेकेण्ड्री स्कूल ढटेरा के श्रीमती एस सोनी उ.मा.शिक्षक, श्री एस. के. सेन उ.मा. शिक्षक, श्री व्ही. के. दुबे उ.मा. शिक्षक अनुपस्थित पाये गये।