50 लाख से अधिक दैनिक गोंडवाना समय के आॅनलाईन पाठकों का आभार
सिवनी। गोंडवाना समय।
दैनिक गोंडवाना समय समाचार के समाचार को आॅनलाईन बेवसाईट पर पढ़ने वाले पाठकों की संख्या 50 लाख से अधिक हो गई है। दैनिक गोंडवाना समय परिवार समस्त पाठकों का हार्दिक आभार व्यक्त करता है। दैनिक गोंडवाना समय समाचार पत्र का यह सफर पाठकों, संवाददाताओं एवं शुभचिंतकों के सहयोग से ही संघर्ष के साथ निरंतर जारी है और आगे भी जारी रहेगा।
दैनिक गोंडवाना समय समाचार पत्र को कम समय में 50 लाख से अधिक आॅनलाईन पाठकों का सहयोग मिलना हमारे लिये साहस सहयोगी कदम होगा।
समस्त पाठकों का आत्मिक हार्दिक आभार व्यक्त करते है, आशा है कि दैनिक गोंडवाना समय समाचार के संघर्ष के सफर में आप यूं ही हमारा साथ देते रहेंगे।