Type Here to Get Search Results !

दो आदिवासी प्रतिनिधि उमरिया से भोपाल तक 30 हजार और भोपाल से दिल्ली 60 हजार रूपये में गणतंत्र दिवस समारोह का अवलोकन करने जायेंगे

दो आदिवासी प्रतिनिधि उमरिया से भोपाल तक 30 हजार और भोपाल से दिल्ली 60 हजार रूपये में गणतंत्र दिवस समारोह का अवलोकन करने जायेंगे


मध्य प्रदेश। गोंडवाना समय।

कार्यालय आयुक्त जनजातिय कार्य मध्य प्रदेश द्वारा बीते 20 दिसंबर 2021 को जारी आदेश में जनजातिय कार्य मध्यप्रदेश के आदेशानुसार गणतंत्र दिवस समारोह 2022 नई दिल्ली के अवलोकन हेतु मध्यप्रदेश शासन आदिम जाति कल्याण विभाग की ओर से भेजे जाने वाले 2 आदिवासी प्रतिनिधियों की मुख्यालय एवं जिला स्तर से की जाने वाली विभिनन व्यवस्थाओं पर होने वाले व्यय कि प्रतिपूर्ति हेतु वित्तिय वर्ष 2021-22 के लिये 90 हजार रूपये आबंटित किया गया है। 

इन कार्यों पर करना है 90 हजार व्यय 

उक्त 90 हजार का बजट का व्यय के तहत सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य उमरिया के द्वारा कुल 30 हजार रूपये में दो आदिवासी प्रतिनिधियों को उमरिया से भोपाल आने-जाने का किराया तथा पारंपरित वेशभूषा कपड़े तथा अन्य व्यवस्था पर व्यय करना है। इसके साथ ही आहरण संवितरण अधिकारी मुख्यालय भोपाल को कुल 60 हजार रूपये दो आदिवासी प्रतिनिधियों को भोपाल से दिल्ली आने-जाने का किराया, मुख्यालय स्तर पर उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्री तथा अन्य आकस्मिक व्यय का भुगतान हेतु कुल 90 हजार रूपये स्वीकृत किया गया है। 

मितव्ययता का पालन करने के दिये निर्देश 

इसके साथ ही उक्त 90 हजार रूपये के आबंटन पर व्यय हेतु दिशा निर्देश भी जारी किये गये है जिसमें मध्यप्रदेश कोष संहिता भाग-1 के उपनियम 284 का पालन किया जावे तथा समय समय पर जारी मितव्ययता संबंधी शासन के आदेशों का पालन करने के निर्देश दिये गये है। इसके साथ ही राशि को अग्रिम आहरित न किया जावे एवं ई पेमेंट किया जाने के निर्देश दिये गये है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.