राजाराम फूलझरिया को गोंगपा ने पार्टी के झण्डे बेचने और अवैध वसूली के चलते 2018 में ही हटा दिया था
कांग्रेस में शामिल हुये राजाराम फूलझरिया का गोंगपा से कोई लेना नहीं है
भोपाल। गोंडवाना समय।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री कमल नाथ द्वारा राजराम फूलझरिया को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का पदाधिकारी बताकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गई है। जिसका खण्डन करते हुये गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कुंवर बलवीर सिंह तोमर ने बताया कि श्री राजाराम फूलझरिया को वर्ष 2018 में पार्टी के झण्डे बेचने और अवैध वसूली करने के कारण गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से बाहर कर दिया गया था उस समय से ही राजाराम फूलझरिया का गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।
गोंगपा को बदनाम करने की कोशिश न करें कमल नाथ
कुंवर बलवीर सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल नाथ गोेंडवाना गणतंत्र पार्टी को बदनाम करने की कोशिश न करें। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के समस्त पदाधिकारी पूरी निष्ठा, ईमानदारी, सच्चाई के साथ दादा हीरा सिंह मरकाम जी के सपने को साकार करेंगे।