प्राथमिक शिक्षक 1 माह से लापता, आदेश के बाद भी आज तक स्कूल नही पहुंचे
सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले के विकासखंड घंसौर घँसौर के प्राथमिक कन्या शाला की कम दर्ज संख्या को देखते ओर प्राथमिक शाला पिपरिया की अधिक दर्ज को देखते ग्रामीणों की मांग पर बीआरसी मनीष मिश्रा और जनशिक्षक अरविंद गुमास्ता के जांच प्रतिवेदन पर प्राथमिक शिक्षक प्रदीप पटेल को जिला कलेक्टर के आदेश ओर सहायक आयुक्त के निर्देश पर जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी के आदेश क्रमांक/421/शे, व्यवस्था/ मांग/आ/2021 झिंझरई दिनाँक 26/11/2021 के अनुसार प्राथमिक शाला पिपरिया में शैक्षणिक कार्य हेतु तत्काल प्रभावशील आदेशित किया गया था।
ग्रामीणोंं ने पुन: दिया आवेदन
वहीं आदेश के बाद भी शैक्षणिक कार्य हेतु आज दिनाक तक शिक्षक नहीं पहुंचे जिससे स्कूल में अध्ययनरत बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। वही ग्रामीणों में अज्ञात सूत्रों से चर्चा है कि शिक्षक सांसद व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से अधिकारियों को फोन कर आदेश निरस्त करने जुगाड़ में है। इस अफवाह को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों ने आदिवासी बच्चों के हित में पुन: शिक्षक को तत्काल पिपरिया पहुंचने ज्ञापन कमिश्नर जबलपुर, कलेक्टर सिवनी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी, घँसौर बीआरसी घँसौर, जनशिक्षा केंद्र झिंझरई को आवेदन दिया है।