Type Here to Get Search Results !

जनपद पंचायत सैलाना में 15 जनपद और 47 सरपंच को जिताने जयस हुआ सक्रिय

जनपद पंचायत सैलाना में 15 जनपद और 47 सरपंच को जिताने जयस हुआ सक्रिय 

3 जिला पंचायत सदस्यों का नाम किया घोषित 


सैलाना। गोंडवाना समय।
 

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को लेकर जयस भी मैदान में सक्रिय हैं। आदिवासी समाज द्वारा सिलेक्शन प्रणाली की बैठक में महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए समाज के वरिष्ठ द्वारा चम्पली खेड़ा सरवन में बैठक संपन्न हुई। जयस द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार जनपद पंचायत सैलाना के अंतर्गत 15 जनपद प्रतिनिधि, 47 सरपंच  को दमखम से चुनाव लड़ कर जिताएंगे यह निर्णय लिया गया। 

14 से राजेश मेड़ा, 15 से केशूराम निनामा और 16 से चंदू मेड़ा होंगे जयस समर्थित उम्मीदावार 

वहीं बैठक में जिला पंचायत सदस्य के 14, 15, 16 क्षेत्र के लिये समाज की सिलेक्शन प्रणाली के आधार पर घोषणा भी की गई है। जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 से राजेश मेड़ा, 15 से केशूराम निनामा और 16 से चंदू मेड़ा को जिला पंचायत सदस्य का जयस समर्पित उम्मीदवार निर्दलीय प्रत्याशी घोषित किया गया है। सभी वरिष्ठ जनों एवं समाज सेवियों ने समाज के हित में फैसला लिये। 

बैठक में प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद 

बैठक में प्रमुख रूप से गौतम पांडोर, प्रभुलाल कटारा जयस जिला अध्यक्ष, कालू बारोड़, बापू चरपोटा, कमल मेड़ा, रमेश खराड़ी, विनीत भावर, रामलाल मेड़ा, दशरथ निनामा, दिनेश मकवाना, राकेश राठौड़, जीवन पांडोर, ईश्वर लाल निनामा, सुभाष राणा, पवन मेड़ा, प्रकाश मेड़ा, देवू भगोरा, विष्णु मेड़ा, बादल मेड़ा,   दशरथ दामा, रामचंद्र डोडियार, मीराबाई, भूरी बाई सहित बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.