खामखरेली में 10 दिनों से बत्ती गुल, पेयजल के लिये भी परेशान
सिवनी। गोंडवाना समय।
विधानसभा क्षेत्र सिवनी के अंतर्गत ग्राम खामखरेली में विगत 10 दिनो से बिजली की समस्या बनी हुई है जिसका निराकरण विभागीय अधिकारी नहीं करा पा रहे है। खामखरेली के ग्रामीणों ने बताया कि दिनांक 28 नवंबर 2021 से 07 दिसंबर 2021 तक बिजली ट्रांसफार्मर को नहीं सुधारा गया है। ग्रामीणणों ने बताया कि बीते लगभग 10 दिनों से गांव में ट्रांसफार्मर के जलने के कारण विद्युत की समस्या बनी हुई है। गांव में बिजली नहीं होने से ग्रामीणों को पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणजन बंडोल जाकर विभागीय अधिकारियों से कई बार आवेदन निवेदन कर चुके है लेकिन उन्हें सिर्फ निराशा ही हाथ लग रही है।