जयस ने रतलाम जिला पंचायत सदस्यों के लिए 1 वर्ष पहले ही घोषित कर दिये थे प्रत्याशी
रतलाम जिला पंचायत सदस्यों के लिए 1 वर्ष पहले घोषित प्रत्याशी रहेंगे यथावत-कमलेश्वर डोडियार
रतलाम। गोंडवाना समय।
रतलाम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत सदस्य हेतु जयस प्रत्याशी चयन समिति द्वारा लगभग 1 वर्ष पहले से अर्थात दिसम्बर 2020 में वार्ड नंबर 13 से लीलाबाई पति कालुसिंह डोडियार निवासी ग्राम चंद्रगढ़, वार्ड नंबर 15 से आशा पति केशुराम निनामा निवासी ग्राम पाटडा और वार्ड नंबर 16 से विक्रम सिंह चारेल निवासी ग्राम कोटड़ा चयन किया गया था।
यहां यह उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की वजह से पंचायत चुनाव लगातार टलते आ रहें थे, वहीं चयनित उम्मीद्वार चुनावी तैयारी के साथ लगातार जनसेवा में लगे हुए हैं।
अभी जिन्हें नहीं मिला मौका उन्हें तालाब समिति और कृषी मण्डी में चुनाव में बनायेगे उम्मीदवार
जयस के रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के प्रभारी व अध्यक्ष कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि पूर्व में घोषित उम्मीदवारों में कोई भी फेरबदल नहीं होगा व सम्पूर्ण रतलाम जिले में जयस के गरीब व बेरोजगार युवक पुरी ताकत के साथ ईमानदारी से चुनाव में भाग लेंगे। कमलेश्वर डोडियार ने आगे यह भी कहा कि जिन युवाओं को पंचायत चुनाव में मौका नहीं मिलेगा उन्हें आगामी तालाब समिति और कृषि मण्डी के चुनावों में उम्मीदार बनाया जाएगा।