छत्तीसगढ़ सरकार ने कोण्डे में नये धान खरीदी केंद्र खोलने की आदेश जारी किया
छत्तीसगढ़। गोंडवाना समय।
छत्तीसगढ़ राज्य के कोण्डे क्षेत्र के किसानों के द्वारा मेहनत से ऊगाये जाने वाली को फसल को बेचने के लिये परेशान होकर समस्या का समाधान के लिये बीते दिनों धरना प्रदर्शन के साथ साथ लगभग 11 घंटे का चक्काजाम भी किया था। कोण्डे क्षेत्र के किसानों के द्वारा किसान हित में किये गये संघर्ष अब रंग लाया है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोण्डे में नये धान खरीदी केंद्र खोलने की आदेश जारी कर दिये है। क्षेत्रिय विधायक श्री मनोज मंडावी ने भी किसानों की धान खरीदी केंद्र खोले जाने के लिये किसान हित में विशेष प्रयास किया था। किसानों की मांगों को देखते हुये छत्तीसगढ़ सरकार ने कोण्डे में धान खरीदी केंद्र खोलने के आदेश जारी कर दिया है जिससे अब किसानों को धान बेचने के लिये दूर नहीं जाना पड़ेगा।