म प्र शिक्षक संघ के सिवनी अध्यक्ष बने अनिल शर्मा, अविनाश पाठक सचिव व संतोष सूर्यवंशी कोषाध्यक्ष हुये निर्वाचित
म प्र शिक्षक संघ सिवनी जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न
सिवनी। गोंडवाना समय।
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी के त्रिवर्षीय निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुए। जिसमें श्री अनिल शर्मा अध्यक्ष, श्री अविनाश पाठक सचिव एवं श्री संतोष सूर्यवंशी कोषाध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद के लिए श्री नीरज पांडे, श्रीमती राजेश्वरी यादव, श्री धरम सिंह धुर्वे, श्री गोविंद अवस्थी, श्री शिव कुमार तुरकर एवं श्रीमती अनीता तेकाम निर्वाचित हुए जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री हिम्मत सिंह देशमुख, श्री राम गोपाल दुबे, जी पी साकुरे, श्री कामता प्रसाद हरिनखेड़े, श्रीमती सुनीता गोनगे, श्री हरिशंकर यादव, श्रीमती शशि प्रभा पांडे, श्री गजेंद्र राय, श्री एच एल साहू ,श्री बिरजू लाल कुसरे चुने गए।
संपन्न हुए निर्वाचन में जिले की सभी नगर, ब्लॉक एवं तहसील कार्यकारिणी के सदस्यों ने मतदाता के रूप में अपनी सहभागिता प्रदान की। निर्वाचन अधिकारी श्री ओ पी रघुवंशी एवं पर्यवेक्षक श्री अशोक दीक्षित के कुशल मार्गदर्शन में निर्वाचन पूर्ण पारदर्शिता एवं सहयोगात्मक संघ भावना के साथ संपन्न हुए।