Type Here to Get Search Results !

रंजना बघेल का जयस ने पुतला फूंका, पीले गमछे को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान

रंजना बघेल का जयस ने पुतला फूंका, पीले गमछे को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान 


पेटलावद। गोंडवाना समय।

पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना बघेल ने पिछले कुछ दिनों पूर्व धरमपूरी थाने के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होकर मीडिया में अपने बयान में कहा था कि पीले गमछे वाले जबसे क्षेत्र में आए हैं तब से चोरियां बढ़ने लग गई हैं।

पुतला दहन कर जताया आक्रोश 


इस बयान से नाराज होकर आक्रोश जताते हुये जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन सारंगी (पेटलावद) सहित, आदिवासी समाज के कई संगठनों द्वारा प्रदेशभर में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में उपस्थित जयस जिला आईटी सेल प्रभारी कांतिलाल गरवाल, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप वसुनिया, प्रकाश खराड़ी, अजय डामर , कालू डामर, कनीराम खराड़ी, बहादुर देवदा, मनीष मेड़ा, गोपी डाबी, एवं  समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.