सेवा में स्वाभिमान को बनाए रखते हुए अभिमान को मौका नहीं देना चाहिए-अखिलेश निगम
सहकारी निरीक्षक बी.पी.सहारे को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई
सिवनी। गोंडवाना समय।
उपायुक्त कार्यालय सहकारिता सिवनी में सहकारी निरीक्षक पद पर पदस्थ रहे श्री बी.पी.सहारे को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई गई है। विदाई समारोह के अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्री अखिलेश निगम ने विदाई समारोह के अवसर पर अपने उद्धबोधन में कहा कि शासकीय सेवा में आने पर उसे सफलतम ढंग से निर्वहन करने के लिए त्याग, तपस्या एवं कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। सेवा में स्वाभिमान को बनाए रखते हुए अभिमान को मौका नहीं देना चाहिए, तभी जीवन में उत्कृष्ट सफलताएं प्राप्त होती हैं।
शाल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
विदाई कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवानिवृत्त सहकारी निरीक्षक श्री बी.पी.सहारे का पुष्पहार से स्वागत किया गया तथा समापन अवसर पर शाल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहकारिता विभाग सिवनी के समस्त अधिकारी ध्रुव कुमार झारिया, एस.के.राठी, मुकेश बाझल, एस डी तंतुवाय, एन.डी.कटरे, सुभाष बनवाले,एल.एन.साहू, डी के डहेरिया, दिलीप सोनी, शिवानी ताराम, विजेता सूर्यवंशी, सुप्रिया जैन, नेहा मर्सकोले, संतोष ताम्रकार, रविन्द्र बागड़े, अभिषेक ठाकुर, रोहित वंशकार सहित समस्त कर्मचारी व कार्यालयींन स्टाफगण उपस्थित रहें।