Type Here to Get Search Results !

आलोक परिवार के प्रतिभाशाली बच्चे होंगे सम्मानित नवोदय कक्षा का होगा शुभारंभ

आलोक परिवार के प्रतिभाशाली बच्चे होंगे सम्मानित नवोदय कक्षा का होगा शुभारंभ 

विधायक जालम सिंह पटेल व एडीशनल कमिश्नर लोकेश लिल्हारे रहेंगे मौजूद 


सिवनी। गोंडवाना समय।

विधायक श्री जालम सिंह पटेल की अध्यक्षता एवं एडीशनल कमिश्नर श्री लोकेश कुमार लिल्हारे के मुख्य आतिथ्य एवं निर्देशन में प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया जायेगा। वहीं बच्चों शैक्षणिक प्रगति हेतु नवोदय कक्षा का भी शुभारंभ होगा।


इसके साथ ही सामाजिक सम्मान के साथ ही आलोक के शैक्षणिक ऐप पर विश्लेषण होंगे। जिसमें सम्पूर्ण जिला सिवनी हमेशा की तरह आयोजक की भूमिका में शामिल रहेगा और जिले के बाहर से गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।

यह कार्यक्रम आलोक और समाज परिवार के द्वारा चौथे वर्ष में प्रवेश कर रहा है। जिसमें चलो चलें गांव की ओर भावनात्मक प्रेरणा को लेकर शैक्षणिक विकास और उन्नति के लिए साथ में रोजगार कैरियर गाइडेंस के लिए प्रेरणा प्रदान की जाती है। 

कक्षा 12 वी के इन प्रतिभाशाली विद्यार्थी को करेंगे सम्मानित        


इस साल कक्षा बारहवीं में क्रमश: पीयूष नरेंद्र सुनेहरा,  कल्पना उत्तम केवलारी, मुस्कान प्रमोद केवलारी, पायल संध्या केवलारी, साक्षी बलराम केवलारी, अनुश्री सदाराम केवलारी, नीलम होरीलाल केवलारी, निधि शिवजी केवलारी, मुस्कान देवचंद केवलारी, राधा सीताराम सुनेहरा, सभी ब्लॉक केवलारी से हैं। इसी तरह ब्लाक घंसौर से राजवीर राजेश ईश्वरपुर, संजोग धरम घंसौर, आरती राजेश सरोरा, ऋषिता अरुण बंधना,  ब्लाक लखनादौन से स्नेहा रघुनाथ मोहगांव कला, मालती रोशन लाल रेहली, जया देवेंद्र सिरौलीपार, हरिशंकर राजकुमार मोहगांव कला से शामिल रहेंगे व दुष्यंत नरेश ठाकुर शामिल रहेंगे। इसी क्रम में ब्लाक सिवनी से सीता जयराम बांकी, निहारिका सोहन बंडोल, चंचलेश राजेश दुकली, अभिषेक कृष्ण कुमार दुकली शामिल रहेंगे।

कक्षा 10 वी के इन प्रतिभाशाली विद्यार्थी को करेंगे सम्मानित 

वहीं कक्षा दसवीं ब्लाक धनौरा से सपना राजाराम थाँवरी, ब्लॉक घंसौर से पलक उमेश खैरी कला, मधु राजेश सरोरा, श्रेया सतीश खैरी कला, साक्षी मोहन दारोट टोला,  ब्लॉक केवलारी से पूजा राकेश केवलारी, वैष्णवी गजेंद्र केवलारी, हर्ष सुनील केवलारी, महिमा कलीराम मोहाबर्रा, ब्लॉक सिवनी से सात्विक मनीष भैरोगंज, चिंकी महेंद्र बांकी, ब्लाक लखनादौन से मुकेश अमित वर्मा भिलमा से शामिल रहेंगे। गणमान्य अतिथियों के बीच में 19 नवम्बर को बंडोल के समीप बांकी में प्रितभाशाली बच्चों के साथ परिवार एवं  जिला सिवनी से समाज के जन से शामिल होने के लिए आव्हान किया गया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.