Type Here to Get Search Results !

कबड्डी देशी खेल को बढ़ावा देने ऐसी प्रतियोगिताएं होनी चाहिये आयोजित-दिनेश राय मुनमुन

कबड्डी देशी खेल को बढ़ावा देने ऐसी प्रतियोगिताएं होनी चाहिये आयोजित-दिनेश राय मुनमुन  

प्रो कबड्डी लीग प्रतियोगिता में प्रगति क्लब ने जीता 21 हजार रूपये का पुरस्कार 

उपविजेता सिवनी अकेडमी 15000 रुपये तीसरे में अजनबी क्लब बाबली को 8000 रुपये


सिवनी। गोंडवाना समय। 

मिशन स्कूल ग्राउंड में दो दिवसीय 24 एवं 25 नवम्बर को जिला स्तरीय प्रो कबड्डी लीग का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर की टीम ने हिस्सा लिया। आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी संजय विश्वकर्मा ने बताया कि 2 दिवसीय डे और नाइट टूनार्मेंट संपन्न हुआ है।


जिसमें प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे कार्यक्रम, अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल उपाध्यक्ष जिला भाजपा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना बिसेन की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर मैच का शुभारंभ किया गया। जहां पहले दिन कुल 6 टीमो के मध्य जोरदार मुकाबला हुआ। वहीं समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतििथ के रूप में सिवनी विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन एवं श्री संतोष अग्रवाल कार्यक्रम अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्वलित कर मैच का शुभारंभ हुआ। 

खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है


जहां पर विधायक सिवनी दिनेश राय ने अपने उद्बोधन में कहा जिले में ऐसी प्रतियोगिताएं समय-समय मे आयोजित होनी चाहिए जिससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है, कबड्डी देशी खेल को बढ़ावा मिलना चाहिये। हमारे द्वारा अन्य जगह कबड्डी प्रतियोगिता के लिये स्कूलों में मेट दी गई है। जिले में अगर प्रतियोगिता के लिए जरूरत पड़ेगी तो मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। इस बीच कार्यक्रम अध्यक्ष श्री संतोष अग्रवाल ने कहा यह खेल ऐसा खेल है जिसमे व्यक्ति शारिरिक रूप से मजबूत रहता है हम आगे भी ऐसी प्रतियोगिता समय समय पर कराएंगे। बता दे कि यह टूनार्मेंट आधुनिक सुविधाओं के साथ सम्पन्न किया गया था वही मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय भी किया गया परिचय मौके पर संतोष अग्रवाल, कृष्णा संजय विश्वकर्मा, देवेंद्र ठाकुर द्वारा खिलाड़ियों से परिचय हुआ।

प्रगति क्लब सिवनी विजेता बनी

समापन मौके पर 4 टीमों के बीच लीग मैच हुआ। जिसमे इन टीमों के बीच प्रथम सेमीफाइनल सिवनी अकैडमी और खेल विभाग के मध्य हुआ, जहां सिवनीअकादमी विजेता रही, दूसरा सेमीफाइनल प्रगति क्लब सिवनी और अजनबी क्लब बावली के मध्य हुआ। जहां प्रगति क्लब सिवनी विजेता रही, फाइनल मुकाबला सिवनी अकादमी और प्रगति क्लब सिवनी के मध्य खेला गया। जहां दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला चलते रहा, जिसमें प्रगति क्लब सिवनी विजेता बनी।

अंपायर अनिल कनौजिया, अंपायर हेमेंद्र विश्वकर्मा रहे 


वही कबड्डी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में अंपायर अनिल कनौजिया, अंपायर हेमेंद्र विश्वकर्मा रहे। पहला पुरस्कार प्रगति क्लब सिवनी को 21000, दूसरा पुरस्कार सिवनी अकैडमी को 15000 रुपए एवं तीसरा पुरस्कार अजनबी क्लब बावली को 8000 से सम्मानित किया। इसके साथ ही तीनों विजेता टीम को शील्ड प्रमाण पत्र से भी नवाजा गया। वही समापन रात 10:00 बजे तक हुआ। 

खिलाड़ी, अतिथि व दर्शको का आभार व्यक्त किया 


2 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण भूमिका में नरेश दिवाकर, नीता पटेरिया, अजय मिश्रा,अभिषेक दुबे,अखिलेश खेड़ीकर, नरेंद्र ठाकुर, मोनू मिश्रा, संतोष नागपुरे, काबिज, मनोज त्रिवेदी, प्रेम तिवारी, योगेश चंद्रवंशी, सुनील अग्रवाल राजेश त्रिवेदी, दीपक नगपुरे, राहुल पांडे, अनिकेत मालू, सतीश दुबे, गोपाल पवमे, लालू राय, रानी बघेल, पीयूष दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रो सिवनी कबड्डी लीग के अध्यक्ष श्री अंकित ठाकुर, उपाध्यक्ष अनिल कनोजिया, मोनू मरावी, लोकेंद्र चोहानिया, कोषाध्यक्ष रौनक श्रीवास्तव, बादल बेन सचिव, सदस्य लखन पन्द्रे, सहसचिव प्रशांत परते उपस्थित थे। कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम में भारी संख्या में दर्शक व खिलाड़ी मौजूद रहे। वही आयोजन समिति ने प्रतियोगिता में पहुंचने वाले सभी अतिथि एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.