Type Here to Get Search Results !

गोंडी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिये मैंने समाज हित में संसद में बात रखी-संपतिया उईके

गोंडी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिये मैंने समाज हित में संसद में बात रखी-संपतिया उईके 

क्रांतिसूर्य महामानव वीर बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम सम्पन्न

कोयतोड़ गोंडवाना महासभा, सर्व आदिवासी समाज के तत्वाधान में हुआ प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम 

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु क्षेत्र वासियों के विशेष सहयोग हेतु संगठन द्वारा किया गया आभार व्यक्त किया गया


सिवनी। गोंडवाना समय।

कोयतोड़ गोंडवाना महासभा सर्व आदिवासी समाज के तत्वावधान में ग्राम मुंडरई (भोमा) में विगत 21 नवम्बर को क्रांति सूर्य महामानव वीर बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम तिरूमाय सम्पतिया उइके राज्य सभा सांसद के मुख्य आतिथ्य, तिरूमाल अर्जुन ककोड़िया विधायक बरघाट, तिरूमाल दिनेश राय मुनमुन विधायक सिवनी, तिरूमाल कमल मर्सकोले पूर्व विधायक बरघाट एवं तिरूमाल नरेश मरावी समाजसेवी के विशिष्ट आतिथ्य में हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न हुआ। 

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज के हित में काम करने की जरूरत है 


ग्राम मुडंरई में क्रांतिसूर्य महामानव बिरसा मुण्डा जी के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद मुख्य अतिथि तिरूमाय सम्पतिया उइके ने उद्बोधन दिया कि हम सभी राजनैतिक लोगों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज के हित में काम करने की जरूरत है तब कहीं जाकर समाज का उत्थान होगा।

मैंने समाज के हित में गोंडी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिये संसद में बात रखी। मैं हमेशा समाज के बीच में समाज के हित की बात करती हूँ। 

मैं आदिवासी समाज के हित में योगदान देने हेतु सदैव तत्पर रहता हँू-दिनेश राय मुनमुन 


विशिष्ट अतिथि दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि मैं आदिवासी समाज के बीच में पला बढ़ा हूँ, यहाँ गोंडवाना राजाओं का साम्राज्य रहा है। मैं आदिवासी समाज के हित में योगदान देने हेतु सदैव तत्पर रहता हूँ।

शीघ्र ही दलसागर तालाब में गोंडवाना राजा दलपत शाह जी की प्रतिमा स्थापित करने की कार्य योजना चल रही है। उपस्थित अन्य सभी अतिथियों ने क्रांतिकारी सूर्य महामानव वीर बिरसा मुंडा जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिमा का अनावरण किया गया।

हमारा प्रयास है कि समाज के महापुरूषों की स्थापना गाँव-गाँव में स्थापित हो सके-शेर सिंह उईके 


कोयतोड़ गोंडवाना महासभा के जिला महासचिव शेर सिंह उइके ने बताया कि हम लगातार समाज के बीच में काम कर रहे हैं, हमने प्रयास कर पेनठाना बड़ा देव की स्थापना कराया, ईंदावाड़ी में गोंडवाना राजा शंकर शाह-दलपति शाह की प्रतिमा को स्थापित कराया। वहीं इसके एक माह बाद ही मुंडरई में क्रांतिकारी सूर्य महामानव बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा स्थापित करायी। हमारा प्रयास है कि समाज के महापुरूषों की स्थापना गाँव-गाँव में स्थापित हो सके। हम सभी को महापुरूषों की विचारधाराओं में चलने की महती आवश्यकता है, ताकि समाज का उत्थान हो सके।  

कार्यक्रम में विशेष रूप से ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर संगठन की ओर से सर्व तिरूमाल लक्ष्मी प्रसाद कुमरे जिलाध्यक्ष, द्रोप सिंह परते जिला उपाध्यक्ष, शिवपेन उइके जिला उपाध्यक्ष, डी.सी. उइके जिला कोषाध्यक्ष, गणेश परते जिला प्रवक्ता, शेर सिंह उइके जिला महासचिव, आनंद इनवाती जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, डी.सी. पुसाम जिला मीडिया प्रभारी भोमा सेक्टर, नारायण ककोड़िया पेनठाना समिति अध्यक्ष, कोयतोड़ गोंडवाना महासभा के सर्व तिरू. मुलायम सिंह सरयाम संरक्षक ग्राम इकाई समिति मुुंडरई, शिव कुमार सरयाम अध्यक्ष ग्राम समिति भुरकुंडी, सुरेश छोटू उइके अध्यक्ष राहुल इनवाती अध्यक्ष ग्राम समिति नयेगांव (कटेगांव), जय सिंह धुर्वे अध्यक्ष अनिल उइके, निशांत उइके अध्यक्ष ग्राम समिति नांदखेड़ा (बरार्टोला), अशोक मरापे अध्यक्ष ग्राम समिति समनापुर कमल बरकड़े अध्यक्ष जयपाल बरकड़े, अध्यक्ष ग्राम समिति कन्हान पिपरिया अमरलाल सरयाम, अध्यक्ष ग्राम समिति सालीवाड़ा असाड़ू लाल धुर्वे, संरक्षक बैसाखू लाल, संरक्षक संतोष उइके, अध्यक्ष ग्राम समिति ईंदावाड़ी घूड़न लाल उइके, अध्यक्ष ग्राम समिति चुरनाटोला नरेन्द्र उइके, अध्यक्ष ग्राम समिति प्रेम नगर, बबलू परते, सदस्य, सुशील सिरसाम, अध्यक्ष ग्राम समिति गेहरूटोला, पवन भलावी, सदस्य, संजय ककोड़िया, अध्यक्ष ग्राम समिति कुम्मीटोला, सुमेर सिंह परते, अध्यक्ष ग्राम समिति नगरवाड़ा (बरेलीपार), सुरेश बट्टी, अध्यक्ष ग्राम समिति भोमा (बाबाझिरिया), देवी मर्सकोले, अध्यक्ष ग्राम इकाई भरूर्टोला (गोरखपुर) एवं सभी ग्राम समिति के कार्यकारिणी सदस्य तथा भोमा सेक्टर अध्यक्ष एवं सभी कार्यकारिणी सदस्यों आदि की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आमंत्रित अतिथियों, उपस्थित विशाल जन समुदाय, 20 नवम्बर 2021 को ग्राम मुुंडरई में बड़ा देव पेनठाना की स्थापना एवं 21 नवम्बर को क्रांतिकारी सूर्य महामानव वीर बिरसा मुंडा जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु क्षेत्र वासियों के विशेष सहयोग हेतु संगठन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.