सभी क्षेत्रों में विकास का माध्यम है सहकारिता-अखिलेश कुमार निगम
68 वाँ अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के समापन पर पहुँचे डिप्टी कमिश्नर
सिवनी। गोंडवाना समय।
68 वाँ अखिल भारतीय 07 दिवसीय सहकारी सप्ताह का शुभारंभ 14 नवम्बर 2021 को हुआ था जिसका समापन बीते दिवस दिनाँक 20 नवम्बर 2021 को आदिम जाति सहकारी समिति मर्या. मोहगांव सिंदरिया में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक दुबे भाजपा जिला अध्यक्ष की उपस्थिति में विधिवत सम्पन्न हुआ।
सही सोच और ईमानदारी से सही दिशा में प्रयास किया जाए तो लक्ष्य प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है
सहकार सप्ताह समापन कार्यक्रम के अवसर पर डिप्टी कमिश्नर अखिलेश कुमार निगम द्वारा अपने उद्धबोधन में कहा कि खुली प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सहकारिता के माध्यम से सभी क्षेत्रों का विकास संभव है। इसमें असंगठित व असहाय सदस्य अपना संगठन बनाकर कृषि के साथ ही अन्य क्षेत्रों में अपने परिवार के साथ गांव, जिला व देश का विकास कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सही सोच और ईमानदारी से सही दिशा में प्रयास किया जाए तो लक्ष्य प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है। डिप्टी कमिश्नर श्री निगम द्वारा समापन कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को बताया गया कि सहकारिता का मूल उद्देश्य वित्तीय समावेशन, सहकारिता के माध्यम से डिजिटलीकरण और सोशल मीडिया के माध्यम से परस्पर एक दूसरें का सहयोग कर आवश्यकताओं एवं जीविकोपार्जन की पूर्ति करना है।
उक्त आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुये श्री जोगेश ठाकुर द्वारा बताया गया कि 07 दिवसीय सहकारी सप्ताह के दौरान सहकारी संस्थाओं व समितियों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन सातों दिवस किया गया। समापन दिवस पर आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित मोहगांव सिंदरिया में सहकारिता के माध्यम से वित्तीय समावेषण डिजिटलीकरण एवं सोशल मीडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
सहकारिता सप्ताह समापन समारोह कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आलोक दुबे (भाजपा जिला अध्यक्ष), अशोक तेकाम (राष्ट्रीय मंत्री) सहकार भारती, राजेश उपाध्याय (प्रदेश उपाध्यक्ष) सहकार भारती, अजय डागोरिया (जिला भाजपा महामंत्री), शिव सनोडिया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहकार भारती, डिप्टी कमिश्नर को आॅपरेटिव अखिलेश कुमार निगम, मानसिंह सनोडिया (प्रशासक) समिति चक्की खमरिया, दिलीप राय (प्रशासक) समिति मोहगांव, आर बी सनोडिया समिति प्रबंधक चक्की खमरिया, श्री लोटन सिंह तुरकर समिति प्रबंधक, आदिम जाति सेवा सहकारी, समिति मोहगांव सिंदरिया सहित काफी संख्या में किसानों व क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति रही।
भाजपा जिला अध्यक्ष सहित अन्य अतिथिगण रहे मौजूद
उक्त आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुये श्री जोगेश ठाकुर द्वारा बताया गया कि 07 दिवसीय सहकारी सप्ताह के दौरान सहकारी संस्थाओं व समितियों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन सातों दिवस किया गया। समापन दिवस पर आदिम जाति सहकारी समिति मर्यादित मोहगांव सिंदरिया में सहकारिता के माध्यम से वित्तीय समावेषण डिजिटलीकरण एवं सोशल मीडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
सहकारिता सप्ताह समापन समारोह कार्यक्रम के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आलोक दुबे (भाजपा जिला अध्यक्ष), अशोक तेकाम (राष्ट्रीय मंत्री) सहकार भारती, राजेश उपाध्याय (प्रदेश उपाध्यक्ष) सहकार भारती, अजय डागोरिया (जिला भाजपा महामंत्री), शिव सनोडिया प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहकार भारती, डिप्टी कमिश्नर को आॅपरेटिव अखिलेश कुमार निगम, मानसिंह सनोडिया (प्रशासक) समिति चक्की खमरिया, दिलीप राय (प्रशासक) समिति मोहगांव, आर बी सनोडिया समिति प्रबंधक चक्की खमरिया, श्री लोटन सिंह तुरकर समिति प्रबंधक, आदिम जाति सेवा सहकारी, समिति मोहगांव सिंदरिया सहित काफी संख्या में किसानों व क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति रही।