तेंदूआ के हमले में 10 वर्षीय बालक की मृत्यू
तेंदूआ को ग्रामीणों ने घेरा
उगली। गोंडवाना समय।
वन विकास निगम बरघाट प्रोजेक्ट के जंगल से लगी हुई सड़क पर 22 नवंबर 2021 दिन सोमवार की सुबह दौड़ रहे बच्चों पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। हमले में एक 10 वर्षीय बालक की घटनास्थल पर ही मृत्यू हो गई जबकि अन्य बच्चे अपनी जान बचाकर भाग निकले। जान बचाकर भागे बच्चों ने तेंदुए के हमले की सूचना ग्रामीणों को दी जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद वन अमला भी मौके पर पहुंच गया है।
क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त
सोमवार सुबह करीब 7 बजे सकरी से लगे घोरलाटोला (पान्डीवाडा) गांव के 4-5 बच्चे घूमने व दौड़ लगाने गए थे। इसी दरमियान जंगली जानवर ने 10 वर्षीय बालक रमन पुत्र नरेश परते जाति गोंड पर हमला कर दबोच लिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यू हो गई। साथ गए अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी, जिसके बाद जंगल पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों ने तेंदुआ को घेर लिया है। ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ को घेर लिये जाने से उसके द्वारा एक दो ग्रामीणों पर हमला किये जाने की भी सूचना मिल रही है। वहीं इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।