Type Here to Get Search Results !

ददरी महोत्सव में गोंडवाना लोकगीत और संस्कृति की होगी शानदार प्रस्तुति

ददरी महोत्सव में गोंडवाना लोकगीत और संस्कृति की होगी शानदार प्रस्तुति 


घंसौर। गोंडवाना समय।

फड़ापेन ठाना समिति ग्राम-ददरी पोस्ट-साल्हेपानी, तहसील-घंसौर जिला सिवनी मध्यप्रदेश के तत्वाधान में दिनांक 6 नवंबर 2021 दिन शनिवार को ददरी महोत्सव आयोजन किया गया है।


जिसमें गोंडवाना लोकगीत के सुप्रसिद्ध गायक तिरू. रामस्वरूप उईके जी ( गोंडवाना जनजागृति ग्रुप ) एवं गोंडवाना नृत्य एवं हास्य कला से मशहूर किशन कन्हैया रंगीला बाबू ( गोंडवाना लोक सांस्कृतिक ग्रुप -हर्रई जागीर पगारा जिला- छिंदवाड़ा ) की शानदार प्रस्तुति होगी।
            गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के समस्त संगठन एवं सभी क्षेत्रवासी सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम के संचालक तिरु.-दीनदयाल परते ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष में ददरी महोत्सव का आयोजन किया गया है ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.