राष्ट्रीय जनजातीय नृत्य महोत्सव का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के माध्यम से किए जाने एवं मान्यता प्राप्त संगठन को भी कार्यक्रम में निमंत्रण दिया जावे-आन एन धु्रव
अनिल नेताम, छत्तीसगढ़ राज्य ब्यूरो प्रमुख
मोबाईल नंबर-8817419071
रायपुर। गोंडवाना समय।
सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ शासन द्वारा रायपुर में दिनांक 28 से 30 अक्टूबर 2021 को आदिवासी लोक नृत्य को संरक्षण संवर्धन प्रदान करने हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन के लिए संगठन की ओर से हृदय से आभार व्यक्त करते हुए संघ द्वारा निवेदन किया किया गया है कि सरकार इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर का आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का व्यापक प्रचार प्रसार का अनुरोध किए हैं।
चुंकि कार्यक्रम बहुत ही विराट है और सभी लोग इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष रूप से हिस्सा ले सकें यह भी संभव नहीं है। इसलिए दूरदर्शन के माध्यम से इसका लगातार सीधा प्रसारण किया जावे। जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर का इस आयोजन को देखकर आम जनता आदिवासी लोक संस्कृति से सीधे वाकिफ हो सके।
साथ ही उक्त कार्यक्रम का निमंत्रण सभी मान्यता प्राप्त संगठन को भी दिया जाने की मांग कलेक्टर जिला धमतरी श्री पी एस एल्मा के माध्यम से श्री अमरजीत भगत मंत्री, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन से अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव, विष्णु नेताम, वेदप्रकाश ध्रुव,हेमंत छैदेहा, हरिशंकर मरकाम द्वारा की गई है।