खैरघाट से पोकलेंड मशीन से किसके संरक्षण में माफिया निकाल रहे रेत
सिवनी। गोंडवाना समय।
रेत माफियाओं पर शिकंजा कसने की कवायद और कार्यवाही के बाद भी
आरिखरकार बहते पानी से रेत की निकाली पोकलेंड व बड़ी बड़ी मशीनों से सिवनी जिले में किसके संरक्षण में दिन के उजाले में किया जा रहा है।
सरकार, शासन, प्रशासन के आदेशों को आखिरकार रेत निकालने वाले किसके संरक्षण में ठेंगा दिखा रहे है।
इन सबका जवाब संबंधित विभाग के अधिकारियों से अच्छा कोई नहीं जानता है।
किसानों को और ग्रामीणों को घरेलू उपयोग के लिये रेत ले जाते है तो उन पर कार्यवाही की जाती है।
वहीं बड़ी बड़ी मशीनों से यदि रेत निकाला जा रहा है तो उन पर कोई रोक नहीं है, जबकि रेत निकासी के लिये मशीनों पर प्रतिबंध लगाये जाने की बात समय समय पर विभागीय मंत्री सहित अधिकारियों के द्वारा भी कहा जाता है।
23 अक्टूबर को लगभग 11 से 12 बजे के बीच में रेत निकालने का कार्य बेधड़क खैरघाट नदी में किया जा रहा था, जिसकी फोटो और वीडियों ग्रामीणों ने अपने कैमरे में भी कैद किये है।