जीएसयू का एक कदम कोयापुनेम की ओर, हर कदम शिक्षा व प्रकृति की ओर बढ़ रहा
भोपाल। गोंडवाना समय
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला भोपाल के द्वारा विश्व प्रकृति दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सभी विश्व प्रकृति दिवस की बधाई शुभकामनायें भी दी गई। कुसुम परस्ते जीएसयू जिला अध्यक्ष भोपाल, नकुल उईके जीएसयू, मीडिया प्रभारी जिला भोपाल एवं शशांक धुर्वे जीएसयू प्रवक्ता जिला भोपाल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुये बताया कि वहीं इस दौरान गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा एक सफल मीटिंग का आयोजन किया गया।
जिसमें गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन मध्यप्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रायताड साधना उईके, प्रदेश प्रवक्ता कुपाड पुरूषोत्तम धुर्वे, जिला सदस्य एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भोपाल अधिवक्ता नीरज वाडिवा, जीएसयू जिला अध्यक्ष कुसुम परस्ते, जिला प्रवक्ता भोपाल शशांक धुर्वे, लिंक आफिसर मीडिया प्रभारी भोपाल नकुल उइके ओर सभी जिला पदाधिारियों की उपस्थिति रही।
छात्र संवाद, वाद विवाद प्रतियोगिता के आयोजन साथ करवायेंगे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी
कुसुम परस्ते जीएसयू जिला अध्यक्ष भोपाल, नकुल उईके जीएसयू, मीडिया प्रभारी जिला भोपाल एवं शशांक धुर्वे जीएसयू प्रवक्ता जिला भोपाल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुये आगे बताया कि कार्यक्रम में सुमित कुमार, अधिवक्ता राजु उईके, पवित्र भलावी, दीपक उइके, भावेश पटेल, नाओमी कुलस्ते तथा समस्त मातृ शक्तियो की उपस्थति रही। जिसमें सभी जिला के पदाधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किया।
जिसके तहत आने वाले समय में छात्र संवाद, वाद विवाद प्रितयोगिता का आयोजन किया जायेगा इस संबंध में चर्चा की गई। वहीं सामान्य ज्ञान एवं प्रतियोगिताएं परिक्षाओं के संबंध में विद्यार्थियों को तैयारी कराये जाने के विषय पर चर्चा हुई, इसके साथ ही स्वरोजगार योजनाओ पर काम करने पर निर्णय लिया जाकर आदि विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया। इसके साथ ही हम सब सगा जनों को मिलकर जीएसूय इण्डिया का कारवां जोश' जुनून, और तेजी के साथ आगे बढ़ाना है इसके लिये संकल्प लिया।