गोंडवाना राज्य का निर्माण के साथ टीएसी का गठन करने गोंगपा ने सौंपा ज्ञापन
राजेश धुर्वे संवाददाता
जबलपुर/कुंडम। गोंडवाना समय।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के तत्वधान में 10 सूत्रीय मांगो को लेकर 30 सितंबर को ज्ञापन सौंपा गया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में राष्टÑपति राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश मासकोले जबलपुर के संस्कारधानी के पावन भूमि गोडवाना चौक में महापुरुषो के स्टेच्यू में माला अर्पण करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष का भी स्वागत किया गया।
महंगाई, बेरोजगारी सहित जनहित संबंधी सौंपा ज्ञापन
गोंगपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष संगठन की महत्वपूर्ण बैठक लिया। वहीं रेली के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में प्रमुख मांगों के तहत बेरोजगारी, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं होने पर जल्द से जल्द कराया जाने की मांग, भारत सरकार द्वारा गोंडवाना राज्य निर्माण किया जाये, टीएसी आदिवासी सलाहकार परिषद मध्यप्रदेश के प्रदेश/जिला/ब्लॉक में का गठन किया जाए। पेट्रोल, डीजल, गैस ओर खाद सामग्री के बढ़ते दाम को लेकर सहित अन्य मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपते समय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश मर्सकोले, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश कुंजाम, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहन उईके, जिला अध्यक्ष सुकल सुरस्ते, राजकुमार कुस्लते, तुलसीराम उइके, जगदीश सैयाम, विजय मार्को, सोनू तेकाम, एवं समस्त युवा मोर्चा के सदस्य उपस्थिति रहे।