बरघाट में पहली बार हुआ जीएसयू का गठन, स्कालरशिप की समस्या का समाधान कराने करेंगे प्रयास
जीएसयू बरघाट ब्लॉक शाखा अध्यक्ष कृष्णा परते एवं बरघाट महाविद्यालय अध्यक्ष बनी माया उईके
दीनदयाल परते की रिपोर्ट
बरघाट। गोंडवाना समय।
शासकीय महाविद्यालय बरघाट एवं ब्लॉक शाखा बरघाट का गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन द्वारा 30 अक्टूबर 2021 को गठन किया गया।
जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णा परते एवं महाविद्यालय अध्यक्ष माया उइके, उपाध्यक्ष प्रियंका भलावी, महासचिव हेमलता इनवाती, सचिव आनीला इनवाती, संयोजक अंजनी इनवाती, प्रवक्ता मनीष उइके, समन्वयक महेश्वरी इनवाती को बनाया गया। इसके साथ ही गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन द्वारा बरघाट महाविद्यालय अध्यक्ष माया उईके, उपाध्यक्ष कृष्णा उइके, महासचिव सरस्वती काकोड़िया, सचिव सीमा परते को बनाया गया।
ब्लॉक व महाविद्यालय कार्यकारिणी का किया गठन
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन द्वारा इस दौरान बरघाट महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की समस्या को लेकर विशेष चर्चा की गई। जिसमें उपस्थित प्रदेश कार्यकारिणी से प्रदेश संयोजक प्रमोद उईके, जी एस यू जिला अध्यक्ष संतोष मरावी, जिला सदस्य सतरंगी बरकडेÞ, लखनादौन ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश उइके, रवि मरावी, घंसौर ब्लॉक महासचिव संदीप मरावी, विकास उईके की उपस्थिति में जीएसयू का गठन किया गया।
छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान कराने जीएसयू करेगी हर संभव प्रयास
वहीं बरघाट महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की समस्याओं व उनके हक अधिकारों को लेकर जीएसयू पदाधिकारियों द्वारा संकल्प लिया गया कि छात्र-छात्राआें की समस्त समस्याओं का समाधान कराने जीएसयू पदाधिकारी हर संभव प्रयास करेंगे। जीएसयू बरघाट की बैठक में यह समस्या भी सामने आई कि महाविद्यालय में स्कॉलरशिप को लेकर छात्र बहुत परेशान है। वहीं कुछ छात्र-छात्राओं के विगत 2 वर्षों से स्कॉलरशिप नहीं मिल पाई है। जिसके कारण उन विद्यार्थियों को शैक्षणिक अध्ययन करने के दौरान शुल्क जमा करने के साथ अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिये परेशान होना पड़ रहा है। स्कालरशिप की समस्या को लेकर गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन जिला प्रशासन, संबंधित विभाग, शासन-प्रशासन तक समाधान कराने का प्रयास करेगी।