Type Here to Get Search Results !

भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 100 फ्रेमयुक्त फोटो समिति द्वारा सप्रेम भेट कि गई

भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 100 फ्रेमयुक्त फोटो समिति द्वारा सप्रेम भेट कि गई

सामाजिक, धार्मिक व आर्थिक विषयों पर संपन्न हुआ चिंतन-मनन कार्यक्रम 

नवनीत मेहरा डहेरिया समाज समिति जिला सिवनी युवा मोर्चा द्वारा किया गया आयोजन 

उपचार में नि:शुल्क करेंगे उपचार तो फोटोग्राफी में 50 प्रतिशत देंगे डिस्काऊंट 


सिवनी। गोंडवाना समय।

नवनीत मेहरा डहेरिया समाज समिति जिला सिवनी युवा मोर्चा द्वारा दिनांक 24 अक्टूबर 2021, दिन रविवार, को डहेरिया मंगल भवन सिवनी में अधिकारी कर्मचारी द्वारा सामाजिक, धार्मिक व आर्थिक विषयों पर चिंतन-मनन कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, अमरवाड़ा, जबलपुर, मंडला और सिवनी जिला के सभी तहसील, ब्लॉक, ग्राम के सामाजिक जनो का भारी संख्या में आगमन हुआ। 

उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों ने अपने अपने विचार रखें


समिति के युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनोहर डहेरिया ने बताया कि कार्यक्रम शुरूआत सर्व प्रथम महापुरुषो को माल्यापर्ण कर, समिति के जिला प्रभारी जागृति सेल रामभवन डहेरिया द्वारा कार्यक्रम की रुपरेखा पर उदवोधन दिया गया। उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों ने अपने अपने विचार रखें। शानदार मंच संचालन युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष लखनादौन प्रोफेसर कृष्ण कुमार डहेरिया सामाजिक पुजारी द्वारा किया गया। 

एस एन डेहरिया ने 6 सीलिंग फैन और 1 माईक स्टेंड समाज को दान स्वरूप दिया 


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर एस.एन. डहेरिया प्राचार्य महाविद्यालय केवलारी द्वारा मंगल भवन में 6 सेलिंग फैन और एक माइक स्टैंड समाज को सहयोग स्वरूप प्रदान किया गया।

डॉक्टर पुरुषोत्तम डहेरिया जी समाज के लोगों को बिना फीस के इलाज करेंगे, अखिल डहेरिया फोटोग्राफर समाज में फोटोशूट 50% डिस्काउंट में करेंगे, कार्यक्रम में भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 100 फ्रेमयुक्त फोटो समिति द्वारा सप्रेम भेट कि गई। 

कार्यक्रम में ये रहे मुख्य रूप से मौजूद 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि डॉक्टर एस.एन. डहेरिया प्राचार्य महाविद्यालय केवलारी, डॉ महेश डहेरिया अमरवाड़ा, श्री एस.के. मेहरानरसिंहपुर, श्री अजय डहेरिया छिंदवाड़ा, श्री जनक झारिया लखनादौन, श्री देवकरन डहेरिया थाना प्रभारी डुंडासिवनी, कार्यक्रम अध्यक्ष सुभाष ब्रम्हने, श्री आनंद डहेरिया, श्री जयकुमार डहेरिया, श्री नेतराम डहेरिया, श्री ओमप्रकाश डहेरिया, श्री पी. एल. वांद्रे, श्री सी. एल. झारिया, श्री मनोहर प्रसाद डहेरिया, श्री मोहर सिंह नागले, श्री देवीशंकर डहेरिया, श्री योगेश बम्हनिया, श्री डी. के. डहेरिया एलआईसी, श्री राकेश डहेरिया शिक्षक, डॉ रामकृष्ण डहेरिया, श्री हेमराज डहेरिया धनोरा, श्री वीरेंद्र नागरे, डॉ चंचलेश डहेरिया, श्री संतकुमार डहेरिया कुरई, श्री सुखराम डहेरिया सिहोरा, श्री अच्छेलाल डहेरिया सचिव, श्री मनोज डहेरिया शिक्षक, श्री कैलाश डहेरिया केवलारी, श्रीमती दुलारी मेहरा, श्रीमती बालकुमारी डहेरिया, श्रीमती नीलम बम्हनिया, श्रीमती अर्चना डहेरिया, श्रीमती रेखा डहेरिया, श्रीमती दुर्गेश नंदिनी डहेरिया, जिला कार्यकारिणी श्री लक्ष्मीनारायण डहेरिया जिला अध्यक्ष, श्री चेतराम डहेरिया सचिव, श्री सुनील डहेरिया कोषाध्यक्ष, श्री विनोद डहेरिया सहसचिव, श्री घनश्याम डहेरिया संगठन मंत्री ब्लाक अध्यक्षगण श्री बिशनलाल डहेरिया लखनादौन, एड. जनक डहेरिया छपारा, श्री हरचंद डहेरिया जाम, श्री रमेश डहेरिया घंसौर, युवा मोर्चा कार्यकारिणी मनोहर डहेरिया जिला अध्यक्ष, दीवांशू साजन डहेरिया सचिव, आनंद ब्रम्हने, रामदयाल बछलिया, रवि डहेरिया कोरियर, देवाशीष डहेरिया डीओ, मनीष डहेरिया एलआईसी, श्रीराम डहेरिया कृषि केंद्र, हीरालाल लखनादौन, नीतिन दिघोरी, सुनील सुआडोंगरी, आशीष केवलारी, अवधेश गनेशगंज, राममिलन छपारा, मोहित लखनादौन, झामसिंह डहेरिया, मंजू कुमार डहेरिया युवा मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष राम बंटू डहेरिया सिवनी नगर, कृष्णकुमार डहेरिया लखनादौन, देवराज डहेरिया केवलारी, दशरथ डहेरिया छपारा, बलराम डहेरिया जाम आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.