Type Here to Get Search Results !

धनौरा पुलिस ने अवैध शराब कब्जे में रखने व बेचने वालों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही

धनौरा पुलिस ने अवैध शराब कब्जे में रखने व बेचने वालों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही 


सिवनी/धनौरा। गोंडवाना समय।

अवैधानिक गतिविधियों पर रोकथाम के साथ ही अवैध शराब कब्जे में रखने व बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस अधीक्षक श्रीमान कुमार प्रतीक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम कुमार मरावी द्वारा समस्त पुलिस थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। 

पुलिस व आबकारी विभाग ने की संयुक्त रूप से कार्यवाही 


उक्त निर्देशों के परिपालन में 5 सिंतबर 2021 को एसडीओपी घंसौर श्री अनिल कुमार मंडराह के मार्गदर्शन में पुलिस थाना प्रभारी श्री नंदकिशोर धुर्वे द्वारा आबकारी विभाग के साथ टीम गठित कर अवैध शराब पर छापामार कार्यवाही करते हुये धरपकड़ अभियान चलाया गया।

कार्यवाही के दौरान ग्राम मासूल में आरोपीगण लक्ष्मी पति भूरा कुमरे उम्र 46 वर्ष, जग्गूलाल पिता मोले उईके उम्र 55 वर्ष, आशा बाई पति इंदरंचद गुनगे उम्र 50 वर्ष, उमाशंकर पिता बाबूलाल कुमरे उम्र 45 वर्ष कमलेश पिता सोहन सिंह बरकड़े उम्र 45 वर्ष, भूरा पिता चमरा कुमरे उम्र 48 साल, टोकन सिंह पिता धिन्ना परते उम्र 40 साल, नरेश पिता धन सिंह उईके उम्र 36 साल, सुखलाल पिता मूलचंद मरावी उम्र 45 वर्ष, सुकरती पति सेव सिंह धुर्वे उम्र 55 वर्ष, भागवती पति मंजू गुनगे उम्र 23 वर्ष, राजेश उर्फ पंजी पिता मान सिंह उर्फ झनकू उईके उम्र 23 साल सभी निवासी मासूल के कब्जे से हाथ भट्टी महुआ की अवैध कच्ची शराब पृथक-पृथक कुल 97 लीटर कुल कीमती 9700 रूपये की धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत कुल जप्त की गई व प्रकरण पंजीबद्ध किया गया व 2000 किलोग्राम महुआ लाहन कीमती 1 लाख रूपये धनौरा पुलिस के द्वारा नष्ट किया गया

एवं आबकारी विभाग द्वारा 9 प्रकरण धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट में कुल 81 लीटर शराब कीमती 8, 100 रूपये की जप्त किया जाकर 2500 किलोग्राम महुआ लाहन कुल कीमती 1 लाख 25 हजार रूपये का नष्ट किया गया। 

कार्यवाही में इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान 


अवैध शराब की धरपकड़ कर कानूनी कार्यवाही के तहत अभियान में धनौरा पुलिस थाना प्रभारी उपनिरीक्षक श्री नंदकिशोर धुर्वे, उप निरीक्षक बुद्धन मरावी, प्रधान आरक्षक 314 लमना सिंह पंद्रे, आरक्षक 666 अरविंद इवनाती, आरक्षक 755 सौरभ कछवाहा, आरक्षक 370 उपेन्द्र सिंह, आरक्षक 78 मंजीत यादव, महिला आरक्षक 03 भूमेश्वरी भगत इसके साथ ही आबकारी विभाग एडीपीएन कोर्चे सहायक आबकारी अधिकारी, उ नि राजेश सिंघल, उ नि रविन्द्र लिल्हारे, उ नि वर्षा डोंगरे पटले, सिवनी से आरक्षक व्यास नारायण शर्मा, आरक्षक सुरेन्द्र तिवारी, आरक्षक किशोर गुप्ता, आरक्षक आनंद मरावी, आरक्षक सेवकराम भलावी, आक्षक लेख सिंह तेकाम, आरक्षक मुकेश अहिरवार, आरक्षक वीरेन्द्र पटेल, आरक्षक गोविंद राय, आरक्षक अनिल विश्वकर्मा द्वारा संयुक्त रूप से हाथ भट्टी की अवैध कच्ची शराब जप्त कर कार्यवाही करेन में महत्वपूर्ण योगदान रहा। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.