गोंगपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष ने मिलकर बनाया एक बड़ी रणनीति
अखिलेश मर्सकोले प्रदेश संवाददाता
नैनपुर। गोंडवाना समय।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह गोंड विगत दिनों 1 अगस्त से जिला मण्डला के प्रत्येक ब्लॉक में गोंडवाना राज्य संकल्प यात्रा कर गोंडवाना आंदोलन को ओर गति दिया था। वहीं 12 सितम्बर पुन: जिला मण्डला के बिछिया ब्लॉक आगमन हुआ, जहाँ गोंगपा युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ताओ से भेंट किया। इसके पश्चात बम्हनी होते हुए नैनपुर पहुँचे, जहाँ नैनपुर गोंगपा युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारीगण ने मिलकर भव्य स्वागत किया। इसके साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश मर्सकोले का भव्य स्वागत किया गया।
पदाधिकारी बैठक कर आगामी रणनीति तैयार किया
गोंगपा युवा मोर्चा के हाई कमान का नगर नैनपुर में भव्य स्वागत के पश्चात रेस्ट हाउस में अनिल सिंह गोंड, अखिलेश मर्सकोले, बिसन उईके, टेकचंद्र परते, सुजीत प्रजापति, गजानन धुमकेती व अन्य पदाधिकारी बैठक कर आगामी रणनीति तैयार किया। राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष का एक साथ मिलना कोई बड़ी रणनीति का संकेत दे रहा है। लगातार गोंगपा युवा मोर्चा में नए युवा शामिल होते जा रहे है, कही न कही आगामी चुनाव में गोंडवाना बड़ी रणनीति के तहत भाजपा-कांग्रेस के लिये बड़ी मुश्किल खड़ी सकती है। गोंगपा पार्टी में बड़ी मात्रा में युवा आगे आ रहे है क्योंकि भाजपा व पिछली सत्ता में रही सरकार दोनों ही युवाओ को बेरोजगार बना दिया और दूसरी ओर महंगाई चरम सीमा को पार कर चुकी है। ऐसे में युवाओ के पास मात्र एक ही विकल्प बचा है और वो तीसरी ताकत गोंगपा है। गोंगपा में लगातार अनुशासन का पालन करते हुए तेजी से बढ़ रहे है।
जीएसयू के प्रांतीय अधीवेशन में युवाओं में भरा जोश
बैठक के बाद गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन मध्यप्रदेश का प्रांतीय अधिवेशन जिला मण्डला के ब्लॉक नैनपुर दो दिवसीय अधिवेशन में दूसरे दिन गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह गोंड व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश मर्सकोले शामिल हुए जिनके सम्बोधन से काफी युवाओ में नई जोश भरा और उन्हें अहसास दिलाया कि वर्तमान में सरकार के पास कोई रोजगार नही है ऐसे में क्या करोगे इसीलिए पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम ने कहा था जिसका होगा राजा उसका बजेगा बाजा यही संदेश युवाओ को दिया गया । आने वाला भविष्य आपका है इस तरह अंत मे जीएसयू को प्रथम प्रांतीय अधिवेशन आयोजित करने पर बधाई दिया गया । और जीएसयू कि काफी तारीफ करते हुए कहा कि गोंडवाना आंदोलन जमीन पर कार्य करता है सोशल मीडिया पर नही ।